वानखेड़े के मैदान पर ऋषभ पंत ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी। टेस्ट क्रिकेट में टी-20 वाले अंदाज में खेलते हुए पंत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
आतिशी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय विकेटकीपर ने महज 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा गया यह सबसे तेज अर्धशतक भी है। पंत ने पृथ्वी शॉ के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है।
पंत ने मचाया धमाल
टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत ही ऋषभ पंत ने धमाकेदार अंदाज में की। पहले ही ओवर में एजाज पटेल के खिलाफ पंत ने हाथ खोले और एक के बाद एक तीन चौके जमाए। कीवी स्पिनर्स भारतीय विकेटकीपर के आगे पानी मांगते हुए नजर आए। पंत ने जब चाहा और जहां चाहा आगे निकलकर गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। बेहतरीन बैटिंग करते हुए पंत ने अपना अर्धशतक सिर्फ 36 गेंदों में पूरा किया। आउट होने से पहले पंत ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए।
सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड चकनाचूर
ऋषभ पंत ने भारत की ओर से खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पंत ने अपना अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया। पंत ने पृथ्वी शॉ के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। शॉ ने पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में कीवी टीम के खिलाफ 41 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी।
गिल के साथ जमाई अहम साझेदारी
ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी को बखूबी अंदाज में संभाला। पंत ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते गिल पर भी अधिक दबाव नहीं आने दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए मिलकर 96 रन की अहम साझेदारी निभाई। पंत ने न्यूजीलैंड के स्पिनर्स को खासतौर पर निशाने पर लिया और अपनी पूरी पारी के दौरान उन्हें हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। गिल-पंत की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में वापसी करने में सफल रही है।