आर आर सेंटर बने शो पीस,ग्रामीण बाहर डाल रहे कूड़ा

सीतापुर। जनपद में स्वच्छ भारत मिशन योजना जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है,सरकार ने लाखों रुपये खर्च करके ग्राम पंचायतो में कूड़ा घरों का निर्माण कराया है लेकिन प्रधान व सचिव की मिलीभगत से पैसा तो पानी की तरह बहाया जा रहा हूं किन्तु योजना धरातल पर उतरने को तरस रही है, ग्राम पंचायतों में कूड़ा घरों का निर्माण कराया गया ताकि ग्राम पंचायतों से निकले वाला कूड़ा खुले न फेके व साफ सफाई बरकार रहे आम आदमी को महामारियों से बचाया जा सके।

विकास खंड खैराबाद की ग्राम पंचायत रामकोट में कूड़ा घर तो बन गया लेकिन सचिव व प्रधान की मिलीभगत ने योजना की धज्जियां उड़ा दी, कहने को कूड़ा घर बन गया लेकिन कूड़ा घर मे ताला लटक रहा है, वही कूड़े को प्रधान के द्वारा कूड़ा घर के चारो तरफ डाल रह है।

जो कीड़ा ठोस होता है उसको रखना होता है जो ठोस नही है या रिसायकल नही हो सकता है उसको नही रखते है तो इस प्रकार का कूड़ा अंदर न रख कर बाहर डाल दिया जाता है।
राजकुमार सचिव
ग्राम रामकोट खैराबाद

जानकारी प्राप्त हुई है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
बीडीओ खैराबाद

Related Articles

Back to top button