इटावा /जसवंतनगर : ग्राम पंचायत जसोहन के मजरा जनकपुर में एक किसान राम विलास पुत्र अमीर सिंह के खेत की जमीन पर बने एक कमरे में स्थित बोरिंग की जमीन धंसने से पंपसेट गड्ढे के अंदर समा गए और किसान बाल-बाल बच गया।
किसान राम विलास ने बताया कि शाम 3 बजे अपने खेत पर स्थित खेत में बने कमरे में बोरिंग के पास अचानक जमीन धसकने लगी तो वे दौड़कर कमरे से बाहर आए और वह हड़बड़ाहट में गिरकर चोटिल हो गए। कुछ की मिनटों में कमरे की दीवारों के गिरने की तेज आवाज आई और पूरा कमरा धरासाई हो गया। बोरिंग का पंपसेट व सभी सामान अचानक धसकी जमीन के गड्ढे में समा गया।
किसान ने इसकी जानकारी संबंधित इलाकाई लेखपाल को दी, लेकिन लेखपाल ने मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझा।क्यंकि लेखपाल अब राज्य पाल
हो गये है .पीड़ित किसान एक गरीब व्यक्ति है और उसने स्थानीय प्रशासन से हुए नुकसान का मुआयना करने व मदद की गुहार लगायी है।देखना है कि प्रशासन गरीब की कुछ मदद करता है या फिर कागजी कार्यबाही में ही उसका नसीब भी गुड़ी मुड़ी करके फेँक दिया जायेगा.