करोड़ों की लागत से बन रही सड़क उद्घाटन से पहले ही धंसने लगी…

दरभंगा। निर्माणाधीन स्टेट हाइवे 56 के कुशेश्वरस्थान फूल तोड़ा सड़क उद्घाटन से पहले ही धंसने लगी है, जिसका वीडियो बना कर लोग बड़ी तेजी से वायरल कर रहे हैं. ऐसे में निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही सड़क के धंसने से इसमें हो रहे घटिया निर्माण का पोल खुलने लगी है. दरअसल कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लिए लाइफलाइन माने जाने वाले यह अति महत्वाकांक्षी सड़क कुशेश्वरस्थान को खगड़िया से जोड़ती है. ऐसे में इस करोड़ों की लागत से बन रही इस सड़क के धंसने से लोगों में मायूसी है.

मिली जानकारी के अनुसार 413 करोड़ रुपए की राशि से 20.8 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य 22 अक्टूबर 2019 को शुरू हुआ था. सड़क का निर्माण कार्य 40 माह में पूरा करना है. लेकिन अभी भी सड़क निर्माण का एक पुल सहित पिचिंग का काम बाकी है. इसके निर्माण में हुए घटिया काम से अररिया मोड़ पर महादेव मंदिर के निकट बीच सड़क में करीब 6 फीट गोलाकार में तीन फीट धंस कर गड्ढा बन गया है, जबकि यहां डेढ़ माह पूर्व ही पिचिंग कार्य हुआ था, जो कि इस सड़क में मानक के अनुसार काम नहीं होने का पुख्ता सबूत है.

Related Articles

Back to top button