22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू हुए अनुष्ठान

अयोध्या। अयोध्या नगरी अपने आराध्य के स्वागत के लिए तैयार है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। सात दिनों तक होने वाले इस अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है। बुधवार को दोपहर 1:20 के बाद जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक-कुमारी-सुवासिनी पूजन, वर्धिनीपूजन, कलशयात्रा एवं भगवान श्री रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में भ्रमण होगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह में पूजा की

सरयू घाट पर पूजा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और यजमान अनिल मिश्रा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरयू घाट पर पूजा की

ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे अयोध्‍या, कही ये बात

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “अयोध्या में रामलला के भव्‍य मंदिर का लोकार्पण हो रहा है, पूजा पाठ शुरू हो चुका है। हम सभी का स्वागत करते हैं, राम लला का आशीर्वाद सबको मिले और हमारा देश तेजी से आगे बढ़े और पूरी दुनिया में भारत का झंडा सर्वोच्च शिखर पर पहुंचे।”

चंपत राय ने तैयारियों का क‍िया निरीक्षण

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने श्री राम मंदिर परिसर के आस-पास तैयारियों का निरीक्षण किया।

इकबाल अंसारी ने कहा- पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में हो रहा विकास

अयोध्‍या। रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा, “अयोध्या में विकास तेजी से किया जा रहा है, एक हवाई अड्डा बनाया गया है, रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है और सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ है। पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बहुत विकास हो रहा है।”

राममंदिर में मूर्ति प्रवेश के पहले निकाली गई शोभा यात्रा

अयोध्या। राममंदिर में मूर्ति प्रवेश के पहले लता चौक से राम मंदिर तक शोभा यात्रा न‍िकाली गई। हजारों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखा और शोभा यात्रा में शाम‍िल हुईं।

अतिथियों के सत्कार में अब सजने लगा धर्म पथ

 अयोध्या। रामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य दिव्य मंदिर को जाने वाला दो किलोमीटर लंबा धर्मपथ अब सजने लगा है। इस मार्ग के डिवाइडर पर लगाई जा रही कारपेट घास कोलकाता से मंगवाई गई है। दावा किया जा रहा है कि यह मखमली घास आसपास के किसी जिले में नहीं लगी है। यहां तक कि यह घास लखनऊ और दिल्ली के कुछ खास सरकारी भवनों में ही ही दिखाई पड़ती है।

पुलिस अधिकारियों के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड

अयोध्‍या। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह स्थल में तैनात किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों के लिए विशेष ड्रेस कोड लागू किया गया है। वहां तैनात किए जा रहे पुलिस अधिकारी व जवान खाकी के बजाय सूट (कोट-पैंट) पहने दिखेंगे।

प्रत्येक दिन तैयार होंगे एक लाख 44 हजार प्रसाद के पैकेट

अयोध्या। आराध्य प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव शुरू हो गया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अतिथियों के साथ भक्तों को भी प्रसाद देने की व्यापक तैयारी कर रहा है। नित्य 72 हजार बूंदी प्रसाद के पैकेट तैयार किए जाएंगे। रामसेवकपुरम इसका केंद्र होगा। कारीगरों के साथ ही हरियाणा के फरीदाबाद से प्रसाद पैकिंग की मशीन भी आयी है। अभी यहां दो मशीनें लगी हैं। एक मिनट में एक मशीन से 50 प्रसाद के पैकेट तैयार होंगे। प्रत्येक दिन दोनों ही मशीनों से एक लाख 44 हजार प्रसाद के पैकेट बनाए जाएंगे।

सीएम योगी को मिला पहला बोर्डिंग पास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोलकाता और अयोध्या के बीच पहली उड़ान के लिए बोर्डिंग पास मिला।

Related Articles

Back to top button