आरएएस परीक्षा के अब जारी हुए फाइनल परीक्षा के परिणाम…

नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया गया है। आरपीएससी ने नतीजों का एलान आधिकारिक वेबसाइट पर किया है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर लें। अगर अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से या फिर डायरेक्ट लिंक से भी नतीजों की जांच कर सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से इस संंबंध में एक आधिकारिक नोटिस में जारी किया गया है। अभ्यर्थी चाहें तो इसकी जांच आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। बता दें कि आयोग द्वारा फाइनल चरण यानी कि साक्षात्कार राउंड का आयोजन 6 नवंबर से 17 नवंबर, 2023 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। वहीं, अब नतीजों का एलान भी कर दिया गया है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

आरपीएससी आरएएस परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध आरपीएससी आरएएस 2021 अंतिम परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर देख सकते हैं। अब पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Related Articles

Back to top button