गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए टिकटों को 2 जनवरी 2025 से खरीद सकेगें

अगर आप दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए टिकटों को 2 जनवरी 2025 से खरीदा जा सकेगा. 26 जनवरी 2025 के गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए टिकटों की कीमत 100 और 20 रुपए तय की गई है. सबसे खास बात ये है कि आप घर बैठे मोबाइल की मदद से इसकी वेबसाइट पर जाकर अपने टिकट्स को बुक कर सकते हैं.

गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन भारत की राजधानी नई दिल्ली में कर्तव्य पर हर साल भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. यह परेड भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन करती है. इस परेड में भारतीय सेना की विभिन्न शाखाओं, पुलिस बलों, स्कूली बच्चों और सांस्कृतिक समूहों के अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां भी शामिल की जाती हैं.

कहां से करें टिकट की बुकिंग?
अगर आप पूरे देश की अलग-अलग झांकियों का आनंद एक दिन और एक जगह पर लेना चाहते हैं तो कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली इस परेड को देखने के लिए जा सकते हैं. टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए रक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. या फिर इस लिंक https://aamantran.mod.gov.in/login पर जाकर घर बैठे अपने मोबाइल से लॉगिन कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button