नेताजी के विचार व संघर्षों की प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी :प्रियंक हरि विजय

मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि ।

मुसाफिरखाना अमेठी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री पदम विभूषण मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि पर स्थानीय कस्बा स्थित निजी लॉन में आयोजित कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों पर चलने व समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू ने कार्यकर्ताओं से नेताजी की नीतियों व सिद्धांतो को आत्मसात कर गरीबों किसानों मजदूरों के हित में सदैव काम करने का संकल्प लेने का आवाह्न किया ।उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।

गुरुवार को स्थानीय कस्बा मुंशीगंज रोड स्थित निजी मैरिज लॉन में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महासचिव सत्य नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू व विशिष्ट अतिथि सपा के प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव जी शामिल हुए ।कार्यक्रम का संचालन सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने किया ।।धरती पुत्र के नाम से मशहूर नेताजी मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा नेता प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू ने कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि नेताजी ने सदैव गरीबों किसानों मजदूरों महिलाओं के साथ सर्व समाज की उन्नति व विकास की मुख्य धारा में लाने का काम करते रहे हैं।उन्होंने समाजवादी विचारधारा को देश के साथ ही पूरी दुनिया में नई पहचान दी ।उन्होंने इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव जी से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि कार्यकर्ता उनके जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करें ।विशिष्ठ अतिथि सपा के प्रदेश सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश में नेताजी स्वयं में विश्वविद्यालय हो गए हैं।

उन्होंने आजीवन समाज में अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए गरीबों किसानों मजदूरों महिलाओं के कल्याण के लिए कदम उठाए थे ।कार्यक्रम के अंत में विगत रात्रि वरिष्ठ सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगजीवन धोबी के निधन की सूचना पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की ।कार्यक्रम को अध्यक्षता करते हुए पूर्व महासचिव सत्य नारायण यादव विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष गिरीश यादव पूर्व जिला प्रवक्ता विजय यादव हनुमान बक्स पासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव विजय प्रकाश यादव कमलेश शर्मा कयूम खान तारिक रिजवान जीत बहादुर यादव शैलेंद्र पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताजी को श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में अक्षय प्रताप यादव अभय यादव पवन शुक्ला अजय भान सिंह कमलापति गुप्ता सर्वेश यादव मोहम्मद आका फैजान अहमद समर बहादुर यादव ललित यादव वहीद मोहित गुप्ता संतोष तिवारी अवनीश पांडेय उमा शंकर संदीप दुबे अरुण कुमार राहुल दूबे बबलू दूबे अखिलेश दूबे शिवम पांडेय विजय शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button