पांच हजार महिलाओं के साथ लखनऊ की धरती पर आगामी मार्च में गूंजेगा सुन्दरकांड का पाठ, बनेगा रिकार्ड

संस्कृत महाविद्यालयों की जरूरतो को पूरा करने के लिए सरकार से लगाई गुहार

लखनऊ। सत्य सनातन नारी शक्ति लक्ष्मणपुरी की ध्वजवाहिका सपना गोयल के नेतृत्व में शुक्रवार को भूतनाथ स्थित प्लाजा में मासिक बैठक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें इस संगोष्ठी में पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिलाए पहुँची। बैठक में आगामी मार्च 2024 में 05 हजार महिलाओं के साथ सुन्दरकांड का पाठ कर रिकार्ड बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। बताया कि आगामी मार्च 2024 में लखनऊ की धरती पर पाँच हजार महिलाओं के साथ भव्य सुन्दरकांड का पाठ कर रिकार्ड बनाया जाएगा। जिससे पूरे विश्व में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता लाई जा सके। हालांकि उनका कहना है कि वह अपनी इस मुहीम को विदेशों तक लेकर जाएंगी, जिससे वहां पर भी सनातन ध्वज लहराकर सुंदरकांड का पाठ शुरू कराएंगी। वहीं उन्होने कहा कि मार्च में 05 हजार महिलाओं के साथ सुन्दरकांड पाठ में जो भी महिलाए किसी भी जिले से शामिल होना चाहती है वह सत्य सनातन नारी शक्ति लक्ष्मणपुरी के नंबर 8707808707 व 91614 46789 पर सम्पर्क कर सकती है जिससे उन्हे भी इसमें शामिल किया जा सके। सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल के द्वारा संस्कृत महाविद्यालयों के बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। वहीं इस मौके पर उन्होने सरकार से भी गुहार लगाई है कि सरकार संस्कृत महाविद्यालयों की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दे। इस मौके पर सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल, दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन की अध्यक्ष रागिनी श्रीवास्तव, पुनीता भट्नागर, रीता सिन्हा, सुरभी श्रीवास्तव, मंजीत कौर, शशि सिंह, कुसुम पाठक, प्रार्वती गुप्ता, अंजू पाठक, मोहिनी राजपूत, इंदिरा उपाध्याय, सरिता अग्रवाल, रीता सिंह, बबली चौबे, मीना भार्गव, अंजना शर्मा, सरिता रावत, ललिता, बीना, किरण सिंह व अनीता मौर्या समेत बड़ी संख्या में महिलाए मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button