मसौली, बाराबंकी। सीडब्ल्यूसी सदस्य समाज सेविका रचना श्रीवास्तव के प्रयास से विकासखंड मसौली स्थित करपिया गांव की रहने वाली कुशल गृहणी ममता वर्मा पत्नी आशीष वर्मा (सदस्य जिला पर्यावरण समिति) के द्वारा जल संरक्षण के प्रयास को भूगर्भ जल विभाग लखनऊ से साकेत श्रीवास्तव, जनहित कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव अशुवेंद्र वर्मा व किसान जन परिषद के अश्वनी कुमार द्वारा देखा और सराहा गया।श्रीमती ममता वर्मा ने बताया कि घटता हुआ भूगर्भ जल स्तर हमारे लिए चिंता का विषय है, आर ओ वॉटर प्यूरीफायर हर घर की जरूरत बन गया है, लेकिन यदि हम प्रयास करें तो आरओ वॉटर प्यूरीफायर से निकले अशुद्ध जल को हम कई कार्यो जैसे पेड़ पौधों की सिंचाई, गाड़ी की धुलाई व अन्य बहुत सारे विकल्प हैं जिसमें इस्तेमाल कर सकते हैं।यदि हम ऐसा कर पाते हैं तो हमारे भूगर्भ जल का दोहन कम होगा। उन्होंने कहा कि समाजसेविका रचना श्रीवास्तव से जुड़कर हमारा प्रयास रहेगा कि अन्य लोगों को भी जागरूक किया जाए।