रालोद नेता ने उपचुनावों में सिख समाज को प्रतिनधित्व देने की उठाई मांग

गाजियाबाद। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान व राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंघब टीटू ने उपचुनावों में सिख समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई है।

उन्होंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य सरदार इकबाल सिंह लालपुरा से मिलकर आने वाले विधान सभा के उपचुनाव में सिख समाज को उचित प्रतिनधित्व देने की मांग की है। उन्होंने एक ज्ञापन भी श्री इकबाल सिंह को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि आने वाले समय में जिन सीटों पर उपचुनाव होना है और चार राज्यों में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं। पंजाबी समाज की देश,समाज,व्यापार के प्रति जो भागीदारी है उसको ध्यान में रखते हुए राजनीतिक तौर पर भी भागीदारी होनी चाहिए। केंद्र सरकार की जो कई मंत्रालयों में बोर्ड कमिटियां बनी हुई है, उसमें भी सिख समाज की भागीदारी हो, जिन प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है प्रदेश स्तर की जो बोर्ड कमेटी हैं उनमें भी सिख समाज की भागीदारी दी जाये।

ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार करतारपुर कॉरिडोर खोलने का जो निर्णय लिया है, वह स्वागत योग्य है। ऐसे ही बाबा नानक जी के जन्म स्थान ननकाना साहिब कॉरिडोर बनाने की पहल की जानी चाहिए। श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए 450 साल पहले उड़ीसा पुरी में बाबा नानक जी के द्वारा स्थापित मांगू मठ गुरुद्वारा और हरिद्वार में ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा का जो विवाद है,इसको खत्म करके एक अच्छा रूप दोनों गुरुद्वारों को दिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button