- रक्षाबंधन पर बढ़ी सोने-चांदी की राखियों की मांग,भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें भी लगातार इसकी खरीदारी जुटी
- बीकेटी के सराफा बाजार में सोने की राखी की पांच हजार से सात हजार तो चांदी की राखी आठ सौ से लेकर एक हजार रुपये तक में उपलब्ध
आज से कुछ ही दिनों बाद रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। जिसे लेकर लोगों के मन में काफी उत्साह है।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह के बाजार भी सज चुके हैं। भाई-बहन के पवित्र प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर इस बार कई तरह की राखियां बिक रही हैं।बख्शी का तालाब,इटौंजा, मड़ियांव, जानकीपुरम, इंद्रानगर, भूतनाथ, अलीगंज, कपूरथला, अमीनाबाद, चौक में तो इस बार कुछ अलग-अलग डिजाइन की राखियों की भरमार है।वहीं लेकिन इस बार सोने और चांदी की राखियों का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। इस बार भाइयों की फोटो और नाम की राखियों के लिए भी ऑर्डर आ रहे हैं।रक्षाबंधन को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में थोक बाजार अब सज गए हैं।वहीं बख्शी का तालाब सहित ग्रामीण इलाकों की प्रमुख बाजारों में राखियों ने बाजार में रौनक बढ़ा दी हैं।रेशमी धागों की राखियों के साथ ही आध्यात्मिक राखियां लोगों को खूब भा रहीं हैं। वहीं इस बार सोने- चांदी की राखियों की मांग भी बढ़ गई है। सोने की राखी की कीमत पांच हजार से सात हजार तक है, तो चांदी की राखी आठ सौ से लेकर एक हजार रुपये तक की है।
बता दें कि शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन पर्व को खास बनाने के लिए इस बार सोने-चांदी की राखियां बाजार में उतारी गईं हैं। बाजार में रेशम के रंग-बिरंगे धागे के बीच सोने-चांदी की राखी की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ी है।इसलिए सराफा बाजार में चांदी और सोने की राखी उपलब्ध है,जिसमें चांदी की राखी की कीमत आठ सौ से लेकर एक हजार रूपये तक है। वहीं, सोने की राखी पांच से सात हजार रुपये तक में खरीद सकते हैं।भाईयों की कलाई पर सोने व चांदी की राखी भी चार-चांद लगाते हुए भाई-बहन के प्रेम की डोर को और प्रगाढ़ करेंगी।वहीं देखने में आया है कि इस बार बाजार में रेशम के रंग-बिरंगे धागे के बीच सोने-चांदी की राखी की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ी है।वैसे तो हर साल ही राखियों के खूब सारे डिज़ाइन देखने को मिलते है। लेकिन इस बार उत्साह कुछ अलग ही है।इस बार रक्षाबंधन पर बहनों ने भाईयों के लिए राखी लेने का अलग ही क्रेज दिखाई दे रहा है।इस बार तरह-तरह की राखियों के साथ ही धार्मिक राखियां खरीदारों को खूब भा रही हैं। गणेश और लक्ष्मी जी की राखी की मांग ज्यादा है।बीकेटी के कारोबारी श्याम सुंदर ने बताया कि उनके यहां पांच रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक की राखी उपलब्ध है।जानकीपुरम के 60 फिट रोड पर राखी के विक्रेता मुकेश ने बताया कि गुलाब के डिजाइन वाली राखी, रेशम की राखी की भी काफी चर्चा है। इसमें बाल गोपाल कृष्ण की राखी, हनुमानजी की राखी, छोटा भीम, मोटू-पतलू तथा भैया-भाभी राखी 50 से लेकर 350 रुपये में उपलब्ध है।
सोने-चांदी की राखियों की बढ़ी मांग
बख्शी का तालाब कस्बे में स्थित स्थित छोटी बाजार में स्थित राज ज्वेल्सर्स के निदेशक राजपाल सिंह का कहना है साल दर साल सोने-चांदी की राखियों की मांग बढ़ी है। चांदी की राखी बांधना शुभ माना जाता है। सोने-चांदी की राखियों का उपयोग गले में पेंडेंट के रूप में भी किया जा सकता है।इसलिए इसकी तरफ महिलाएं अधिक आकर्षित हो रही हैं।उन्होंने यह भी बताया कि उनके यहां चांदी की आठ सौ रुपये से लेकर एक हजार तथा सोने की राखी पांच हजार से लेकर सात हजार रुपये तक में उपलब्ध हैं।उन्होंने यह भी बताया कि उनके यहां प्रतिदिन दस से पंद्रह पीस सोने-चांदी की राखियां बिक रही हैं।