सिंगाही खीरी। दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन के जंगलों से निकले अजगर सांप को अस्थाई गौशाला के पास पड़े होने से सूचना कोहराम मच गया और रहगीरों और तमासबीनों का ताता लग गया। अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी गयी है। वन विभाग अजगर को पकड़ कर उसके परिवार से स्थान पर छोड़ दिया गया है।
शनिवार को दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन की रेंज लुधौरी के अंतर्गत क्षेत्र को सिंगाही मोहल्ला भेड़ोंरा के बाहर बने गौशाले के निकट चक्र मार्ग रास्ते अजगर सांप आजाने से अफरा तहरीर मच गयी। वहां पर रहगीरों का ताता लग गया। तमास बीनों की भीड़ जमा हो गयी अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी गयी है।
उप प्रभागीय वनाअधिकारी आरिफ जमाल ने ने बताया कि अजगर पड़े होने की सूचना मिली थी जिस पर वन विभाग की टीम ने अजगर को वहां से पकड़ कर उसके प्रवास से स्थान पर छोड़ दिया गया है।