अज्ञात बकरी चोरों के आतंक से जनता परेशान

जगदीशपुर -अमेठी।

नव सृजित थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक अंतर्गत बीती रात्रि कड़ाके की ठंड व कोहरे का फायदा उठाकर बकरी चोर कई स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर बकरियों को लेकर चंपत हो गए। सुबह भुक्तभोगियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक नवागत भाले सुल्तान शहीद स्मारक
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बकरी चोरों कें आतंक से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ताजा मामला खौपुर मजरे माहेमऊ का है जहां गांव निवासी रजकला के घर के अन्दर बंधी बकरियों को बीती रात अज्ञात बकरी चोर दरवाजे की कुंडी खोल कर अंदर बंधी कई बकरियों को लेकर चंपत हो गए सुबह भुक्तभोगी ने काफी मशक्कत और खोजबीन के उपरांत थाने पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराकर कार्यवाई की मांग की ।वहीं दूसरी घटना इसी थानाक्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर लोनहट गांव की है जहां गांव निवासी नज्जू के घर पर भी बकरी चोरो ने धावा बोला और घर परबंधी बकरियों के दरवाजे की कुंडी खोल कर चोर अंदर दाखिल हो गए लेकिन हड़बड़ाहट के चलते जगहट हो गई और लोगो के दौड़ने व आहट पाकर चोर हडबडा गए और जब तक लोग पहुंचते तब तक चोर दो बकरियों को लेकर फरार हो गए । जहां अज्ञात चोरों की जल्दबाजी में एक मोबाइल छूट गया पीड़ित की सूचना पर पहुंचे डायल 112 कर्मियों को चोरों का मोबाइल सौंप दिया। वहीं भुक्तभोगियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की।इस सम्बन्ध में भाले सुल्तान शहीद स्मारक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल जारी है ।

Related Articles

Back to top button