प्रलोभन देकर कर रहे थे ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार हिंदू संगठनों में आक्रोश।


नानपारा, बहराइच| नानपारा के कोटवा सिद्धनपुरवा गांव में तीन व्यक्तियो पर प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा है।कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा के मजरा सिद्धनपुरवा में चर्च स्थित है। यहां पर प्रत्येक रविवार को एक व्यक्ति के द्वारा प्रार्थना सभा कराया जाता है। रविवार को भी काफी संख्या में बहुसंख्यक समाज के लोग प्रार्थना सभा में शामिल हुए।इसकी जानकारी होने पर बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव पंहुचे। जहा पर तीन व्यक्तियो द्वारा पुलिस और बजरंग दल के सदस्यों को देखकर वहां के लोग भड़क गए सभी ने हंगामा शुरू कर दिया।
विभाग संयोजक दीपक ने बताया कि कोटवा गांव में स्थित चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में वहां मौजूद पादरी द्वारा गांव के लोगों को बर्गला कर ईसाई धर्म अपनाने को कहा जाता है। पुलिस ने दीपक की तहरीर पर सिद्धनपुरवा निवासी मुख्य साजिश कर्ता बाबूराम, थाना खैरीघाट के बंसतापुर निवासी शत्रुहन व नानपारा के माघी निवासी गुरूदीन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button