परियोजना अधिकारी पीडी शैलेंद्र व्यास ने गौशाला का औचक किया निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पीलीभीत l बीसलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव खनंका में गौशाला का हुआ निरीक्षण शैलेंद्र व्यास ने औचक गौशाला में जाकर सचिव जाकिर अली के साथ गायो के बारे में जायजा लिया और व्यवस्थाओं को देखा
गौशाला में गाय को हरा चारा भूसा चोकर तमाम चीज उपलब्ध है या नहीं इन चीजों का निरीक्षण किया और साथ ही गायों की बीमारियों को को लेकर गंभीरता से निरीक्षण किया ।
विकासखंड बीसलपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी जाकिर अली ने मौके पर तमाम जानकारियां दी । गौशाला का औचक निरीक्षण के दौरान निराश्रित पशुओं के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला की भूमि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये पशु चिकित्सक के द्वारा गौवंशों की नियमित देखरेख कराना सुनिश्चित
करें। इसके साथ ही उन्होंने गौवंशों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
परियोजना अधिकारी पीडी शैलेंद्र व्यास को भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में बताया। इस मौके पर चिकित्सा चिकित्सक लाल बहादुर वर्मा भी मौजूद रहे।
परियोजना अधिकारी पीडी शैलेंद्र व्यास ने अवगत कराया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध है। जिला अधिकारी के सख्त आदेश है गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button