किसानो कि समस्याओं का होगा त्वरित समाधान: नवनीत

शारदा सहायक खण्ड़ 28 परिसर में अधिशासी अभिंयता ने सुनी किसानो की समस्याएं

हैदरगढ़ बाराबंकी। शारदा सहायक खण्ड़ 28 परिसर में सोमवार को जिलाधिकारी के आदेशो परांत अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया। गोष्ठी में क्षेत्र के तमाम किसान व किसान नेता पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आए हुए किसानो ने एक एक कर अधिशासी अभियंता के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। सुबेदार का पुरवा मजरे रौनी गांव से आए किसान शिव कुमार त्रिवेदी ने कहा कि बारा रजबहा में पानी नही आ रहा है, यदि समय से पानी नही आया तो हम किसानो की फसल सूख जाएगी। यही नही पानी न होने की वजह से धान सूख तो रहा है साथ ही में कई रोग से भी ग्रासित हो रहे है यदि दवा डाल दिया जाएगा तो कीट तो मरेगे साथ ही में पानी की वजह से धान की फसल भी चैपट हो जाएगी। जिस पर अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि आप की समस्या को नोट कर लिया गया है लेकिन एक सप्ताह नहर में पानी नही आ पाएगा नहरो की साफ सफाई हो रही है, जल्द ही पानी आ जाएगा। गोष्ठी में मौजूद ब्लाक अध्यक्ष महादेव यादव ने कहा कि हैदरगढ़ ड्रेन पर लोधे सिंह का पुरवा व मालिनपुर गांव के समीप बने पुल की फर्स बीते 05 वर्षो में ही टूट गई है, जिससे किसानो के मावेशी उसमें गिर कर चोटिल हो रहे उसका निर्माण जल्द से जल्द करा दिया जाए नही तो आने वाले समय में कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। अधिशासी अभियंता श्री नवनीत ने यह भी समस्या नोट कर लिया और स्वयं मौका मुवाइना करने की बात कही। किसान गोष्ठी में मौजूद भाकियू राष्ट्रीयतावादी के जिलाध्यक्ष विधिचंद्र यादव ने भी क्षेत्र के तमाम किसान हित कि समस्याओं का सबके समक्ष रखा। उन्होने यह भी कहा कि यदि समय से पानी नही आएगा तो किसानो की फसल का काफी नुक्सान होगा। अधिशासी अभियंता ने जिलाध्यक्ष की समस्त समस्याओं को अपने पैड पर नोट करते हुए आए हुए सभी किसानो को भरोसा दिलाया कि आप लोगो की समस्त समस्याओं को निपटाने के लिए ही इस कुर्सी पर बैठा हुआ हूं जब तक आप अपनी समस्या नही बताएगे तो समस्या का समाधान कैसे होगा। सिचांई विभाग से सम्बन्धित किसी भी समस्या को हम तत्काल संज्ञान में लेगे और समाधान कराने का पूरा प्रयास करेगे। इस मौके पर मुख्य रूप से नृपेन्द्र तिवारी, अनंत सिंह, नन्हू रावत, सूर्यबली, बेचालाल, आशा देवी, परवीन कुमार, स्यामू, वाहिद, राजू यादव सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button