नरेंद्र कश्यप ने जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनीं जनता की समस्याएं

गाजियाबाद। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने रविवार को सेक्टर-23 स्थित अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन कार्यक्रम में शहर और देहात से बड़ी संख्या में लोग उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस दौरान अलग-अलग इलाकों से आए लोगों ने कश्यप को अपनी समस्याएं बताईं, अधिकांश लोगों की समस्या पुलिस, बिजली, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा से संबंधित थी। कश्यप ने अपने फोन से अधिकारियों से बातचीत की और उनका समाधान व राहत पहुंचाने के निर्देश दीजिए।

कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है, उसी प्रकार अधिकारियों को भी अपना व्यवहार रखना चाहिए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके रुके हुए काम जल्द ही पूरे कराने का वह आगे भी प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। तो वहीं एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम भी चल रहा है। इसी कड़ी में नरेंद्र कश्यप ने अपने आवास के निकट बने महर्षि कश्यप पार्क में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत यहां बड़ी संख्या में फलदार पौधे लगाए हैं। साथ ही अन्य लोगों से भी अपील की है कि वह वातावरण संतुलित रखने और वायु प्रदूषण की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें। इसका लाभ सभी को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button