खंड शिक्षा अधिकारी ने संघ की समस्याओं के निस्तारण का दिया भरोसा
बांदा। ब्लॉक संसाधन केंद्र कमासिन सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार से शिष्टाचार भेंट की गई।जिसके बाद शैक्षिक महासंघ ने खंड शिक्षा अधिकारी को ब्लॉक के शिक्षकों के समक्ष आ रही समस्याओं से अवगत कराया ।जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं के निदान का भरोसा दिया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष बच्ची लाला यादव की अगुवाई में सैकड़ों शिक्षकों ने कमासिन ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार से शिष्टाचार भेंट की। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री यादव ने ब्लॉक के शिक्षकों के समक्ष आ रही समस्याओं से रुबरु कराया। जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं के मातृत्व अवकाश,आकस्मिक अवकाश, एरियर सहित अन्य समस्याएं रही।जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उसके निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही किए जाने की बात की।जिस पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के समस्त पदाधिकारियों,सदस्यों सहित उपस्थित समस्त शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।राष्ट्रीय महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि हमारा संघ छात्र हित सर्वोपरि रखकर शिक्षकों की समस्याओं के प्रति तत्पर रहने वाला संघ है।जो हर समस्या के समय शिक्षकों के साथ खड़ा रहता है और शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रभावी पैरवी करता है।जिससे कि शिक्षकों को बेवजह भागदौड़ और समय की बर्बादी न करनी पड़े।