जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां वार्डवासियों की समस्याओंं को सुरते हुये उन्हें निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मे रहीला व प्रभारी ईओ/एसडीएम लाल बहादुर की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक जनता दरबार कार्यक्रम में वार्ड के संतोष कुमार ने इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण करने की समस्या को अवगत कराया। वहीं वार्ड काजी अहमद नूर द्वितीय के दिनेश निषाद ने बिजली की समस्या से अवगत कराया। कमला देवी व राधिका देवी ने आवागमन के लिए इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण को बनवाने के लिए शिकायत रजिस्टर में दर्ज कराया। इस पर अध्यक्ष उम्मे रहीला व प्रभारी ईओ/एसडीएम लाल बहादुर ने समस्याओं को शिकायत रजिस्टर पर नोट कर शीघ्र ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान आये तमाम लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान, सभासद सुनीता देवी, जगत नारायण, जोगेंद्र निषाद, अवध नारायण सहित समस्त विभाग के तमाम कर्मचारीगण उपस्थित रहे।