जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर सुनी फरियादियों की समस्याएं

मलिहाबाद, लखनऊ। शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का अयोजन किया गया। इस दौरान कॉफी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतो को लेकर पहुंचे। तहसील दिवस में कुल 180 मामले आए। ज्यादातर मामले पुलिस, राजस्व, विद्युत विभाग, राशन कार्ड, विधवा पेंशन से जुड़े थे। तहसील दिवस में डीएम नायब तहसीलदार माल से काफ़ी नाराज दिखे। महिला की शिकायत पर सही जवाब न देने पर काफी नाराज हो गए। जिसके तुरंत बाद एसडीएम से नायब तहसीलदार की कार्यशैली को लेकर रिपोर्ट देने की बात कही।

कई मामलों का निस्तारण तुरंत हो सकता पर अधिकारियो भी उदासीन कार्यशैली के चलते लोग उन शिकायतो को लेकर डीएम के पास पहुंचे। इससे भी डीएम काफी नाराज दिखे। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियो को आए हुए सभी प्रकरणों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में मलिहाबाद अधिवक्ताओं ने लंबित मांगों को लेकर डीएम से मांग की। तहसीलदार की न्यायिक कोर्ट खाली होने के चलते विवादित पत्रावली महीनो लंबित रहती है। इसके आलावा धारा 24 जैसे मामलों की फीस जमा करने में मलिहाबाद स्टेट बैंक में काउंटर खोलने के लिए भी गुहार लगाई गई। इसी तरह 151, 107 और 16 जैसे मामलों को पीड़ित को दुबग्गा जाना पड़ता है इसके लिए भी मलिहाबाद कार्यालय में व्यवस्था की जाने की मांग की। विमल कुमार निवासी गोपालपुर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पंचायत सहायक के पद पर भर्ती में फर्जी दस्तावेज लगाकर चयन किया गया है इसको लेकर डीएम ने जांच करने के आदेश दिया।

सुनील कुमार निवासी सहिलामऊ ने प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि भूमि को अवैध कब्जे मुक्त कराए जाने की मांग की। इसी संदर्भ में विकासखंड की पंचायत गौंदा मुअज्जम नगर के नई बस्ती के ग्रामीणों ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व लगाया गया खड़ंजा सड़क के नीचे पूर्ण रूप से धस गया है। आने-जाने में ग्रामीणों सहित छात्र-छात्राओं को भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है कि ग्राम प्रधान को इस संबंध में जानकारी देकर समस्या के समाधान के लिए कहा गया था लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है जिससे सभी ग्रामीणों को इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने मलिहाबाद तहसील पहुंचकर डीएम से गुहार लगाते हुए इस परेशानी से छुटकारे की निजात के लिए निवेदन किया है। वहीं जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को यह निर्देश दिए गए हैं कि परिसर में किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को अगर कार्य पर रखा गया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी मामलों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेकर मामले का निस्तारण करें। इस मौके पर एसडीएम मलिहाबाद, डीडीपी पश्चिम सहित हर विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button