चौपाल में बीडीओ ने सुनी समस्याएं

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। शासन द्वारा गांव की समस्या गांव में समाधान को लेकर ब्लाक की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को चौपालों के आयोजन के क्रम में ग्राम पंचायत लोधपुरवा में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता व ग्राम प्रधान के संयोजन एवं सचिव राजेश कुमार के संचालन में चौपाल हुई।खण्ड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना उन्होंने ग्राम सचिव को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।इसी क्रम में ग्राम पंचायत खजुरिहा खोर एदमादपुर पंचायत भवन में पँचायत सचिव कुलदीप वर्मा की अध्यक्षता चौपाल आयोजित हुई जिसमें 2 शिकायतें आयी एक शिकायत का निस्तारण कर दिया गया।शेष शिकायतों के निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।शालिनी वर्मा,लोधपुरवा पंचायत सहायक सीमा सिंह,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।खण्ड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय लोधपुरवा का निरीक्षण किया उन्होंने मिडडे मिल भोजन की गुडवक्ता साफ पानी सहित विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया।उन्होंने विद्यालय परिसर में लगे नल के पानी के स्वच्छता के बारे में जानकारी किया। इस अवसर पर प्रभारी एडीओ पंचायत कुलदीप श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button