उन्नाव। औरास मे स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ब्लॉक क्षेत्र में खोले गए 16 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में से तीन बंद हैं। धमियाना, कटरा, और तरौना के सेंटर सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर) न होने से एक साल से बंद चल रहे हैं।
देखरेख के अभाव में चारों तरफ घना जंगल है और दरवाजे तक गायब हो गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों को टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 10 किलोमीटर का चक्कर लगाकर औरासी सीएचसी जाना पड़ रहा है। क्षेत्र के कल्लू सिंह, रामेंद्र पाल, अनुराग सर्वजीत, रामदास आदि ने बताया कि कई बार अधिकारियों से सेंटर शुरू कराने की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
आरोग्य मंदिर-एक
धमियाना गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर फरवरी 2024 से बंद है। यहां तैनात सीएचओ दिव्या सिंह का चयन लखनऊ के केजीएमयू में स्टाफ नर्स के पद पर हो गया था। इससे उन्होंने सीएचओ पद छोड़ दिया था। इसके बाद से अब तक किसी की तैनाती नहीं की गई। इसके चलते सेंटर बंद हैं। यहां की तीन हजार की आबादी को सीएचसी का चक्कर काटना पड़ रहा है।
आरोग्य मंदिर-दो
कटरा तरौना स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सीएचओ शुभम मौर्या की तैनाती थी। उन्होंने वर्ष 2023 में नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद से किसी भी सीएचओ की तैनाती नहीं हो सकी। इससे यहां की चार हजार आबादी को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। टीकाकरण के लिए भी उन्हें सीएचसी तक जाना पड़ रहा है। अधिकारी भी सुनवाई नहीं कर रहे।
आरोग्य मंदिर-तीन
आदमपुर गांव की आबादी 2500 है। इस आरोग्य मंदिर पर सीएचओ के पद पर भूपेंद्र कुमार की तैनाती थी। वह 12 अगस्त को अयोध्या जाते समय मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे। इसके बाद 21 अगस्त को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इससे यह सेंटर भी बंद चल रहा है। ग्रामीणों ने सीएचओ की तैनाती की मांग लेकिन अभी तक सेंटर बंद ही है।
बोले जिम्मेदार
बंद चल रहे तीनों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनात सीएचओ की संविदा समाप्त कर दी गई है। नवीन तैनाती के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है। जल्द तैनाती का प्रयास किया जा रहा है।