दरिंदो ने गैंगरेप के बाद किशोरी की कर दी हत्या
नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने रहीमाबाद चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम, घंटो किया प्रदर्शन
निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
उन्नाव जनपद के थाना औरास के एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को वहीं के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक प्रधानाध्यापक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और उसकी हत्या कर दी। पीड़िता की मौत के बाद परिजनों ने तहरीर देकर लखनऊ के पीजीआई थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। नाराज ग्रामीणों ने रहीमाबाद चौराहे पर शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया और घंटो विरोध प्रदर्शन किया। कड़ी मशक्कत के बाद पहुंचे अधिकारियों ने समझा बुझाकर किसी तरह से जाम खुलवाया।
उन्नाव जनपद के थाना औरास अंतर्गत सरैया मजरे भोगन गांव की दलित किशोरी सीमा रावत 14 वर्ष पुत्री स्वर्गीय श्री प्रसाद को सौरभ सिंह पुत्र राम सिंह निवासी 1111c उपहार उपवन उद्यान- टू एल्डिको कॉलोनी थाना पीजीआई जो गांव सरैया के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है। पीड़िता के भाई साहिल ने बुधवार को पीजीआई थाने में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है कि उसकी 14 वर्षीय बहन सीमा को प्रधानाध्यापक सौरभ सिंह नौकरी दिलाने का झांसा देकर बीती 8 जुलाई को अपने साथ लखनऊ लेकर गया था। भाई साहिल ने बताया कि उसके पिता का 5 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। उसकी मां भी मानसिक रूप से बीमार है। साहिल ने बताया की वह एकेला भाई है उसकी बड़ी बहन असिनी 18, सबसे छोटी सिलोचना है। उसने बताया की गरीबी का फायदा उठाकर आरोपी उसकी बहन सीमा को लेकर गया था जहां सीमा के साथ एक हफ्ते तक आरोपी सौरभ सिंह ने दरिंदगी की और उसके बाद बीते 15 जुलाई को नशे की हालत में अपने अन्य चार साथियों के साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं दरिंदों ने किशोरी को मौत के घाट भी उतार दिया। मृतका के भाई साहिल ने बताया कि आरोपी ने उसे मोबाइल नंबर से फोन कर सूचना दी कि तुम्हारी बहन की तबीयत खराब हो गई है इसे आकर ले जाओ। परिजन बुधवार को जब लखनऊ पहुंचे तो उसकी बहन लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में मृत अवस्था में मिली। साहिल ने बताया कि बहन के शव को जब देखा तो छत विक्षत था तथा नाक और मुंह तथा गुप्तांगों से खून बह रहा था। यह मंजर देख उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस को जाकर तहरीर दी जिस पर मुकदमा पंजीकृत हुआ उसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया।
शव रखकर लखनऊ हरदोई हाईवे जाम कर काटा हंगामा
गुरुवार दोपहर करीब दो बजे सरैया गांव के नाराज सैकड़ो ग्रामीण परिजनों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में मृतका का शव लेकर रहीमाबाद चौराहे पहुंच गए। बीच सड़क पर ग्रामीणों ने शव को रखकर रास्ता जाम कर दिया। रास्ता जाम होते ही गहदो माल मार्ग सहित हरदोई लखनऊ दोनों तरफ का आवागमन पूर्ण रूप से ठप्प हो गया। इस बीच उन्नाव जनपद के थाना औरास, आसीवन, बांगरमऊ, लखनऊ के काकोरी, मलिहाबाद, माल, रहीमाबाद की भारी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई। मलिहाबाद एसीपी धर्मेंद्र सिंह, बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया सहित सभी थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित परिवार तथा ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने उनकी एक न मानी। प्रधानाध्यापक को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंचे एडीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने परिजनों और ग्रामीणों से वार्तालाप की काफी कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीण व परिजन माने। परिजनों की मांगो को सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया वा हसनगंज तहसील के एसडीएम रामदेव निषाद ने पीड़ित परिवार को आवास, मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता, जमीन का पट्टा, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड सहित आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांगे पूरी करने का आश्वासन देकर करीब ढाई घंटे बाद धरना समाप्त हो सका।