प्रधानाध्यापक पर लगा अनुशासनहीनता का आरोप

75वी स्वतंत्रता दिवस में प्रधानाध्यापक ने किया महापुरुषों की फोटो पर माल्यार्पण में भेदभाव पूर्व प्रधानमंत्री को नही दिया सम्मान

सीतापुर। जहां एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से माना रहा था । वहीं दूसरी तरफ जनपद सीतापुर के विकासखंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत बैसोली के ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैसोली में लगभग 10 वर्षों से तैनात प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार के लिए स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस व सरकार के निर्देशों से कोई सरोकार नहीं है, मास्टर साहब सरकार की विचारधारा के धुर विरोधी होने के कारण गांव में शिक्षण कार्य से दूर रहकर गांव की राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं ,

पूरा देश जहां स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ मना रहा था वही प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार न ही गांव में प्रभात फेरी और न ही ग्राम प्रधान व गांव के अन्य सम्मानित व्यक्तियों को विद्यालय में आमंत्रित करना आवश्यक समझा, प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण लगभग 9:00 बजे के बाद किया गया प्रधानाध्यापक द्वारा पूर्व में भी अनुशासनहीनता के किस्से कोरोना काल में महिला रसोईयों को दूर गांव में प्रतिदिन बुलाना , विद्यालय में साफ सफाई कराना आभ्र्ड व्यवहार, बच्चों से झाड़ू लगाना प्रतिदिन स्कूल देरी से आना आदि प्रधानाचार्य पर ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं

उक्त अवसर पर राजेश कुमार आलोक अरुणेश तिवारी श्रवण कुमार रामेश्वर सौरभ रामबक्स रामचंद्र मुन्ना लाल नरेंद्र दिनेश कुमार रामजीवन रमेश कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button