सूरतगंज बाराबंकी। मंगलवार दोपहर सूरतगंज ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख लकी सिंह ने की। सभागार में ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधानों के बीच ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की। खण्ड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए। पात्र व्यक्ति को ही योजना का लाभ मिले। पीएम आवास योजना की पात्रता के चयन में बदलाव की जानकारी देते हुए उन्होंने होने वाले सर्वे के बारे में मौजूद ग्राम प्रधानों को विस्तार से जानकारी दी। योजना के प्रचार प्रसार के बारे में ग्राम प्रधानों के माध्यम से पंपलेट छपवाकर ग्रामीणों में बटवाने की बात कही गई। ताकि इस योजना के बारे में लोग जागरुक हो सकें। इस दौरान सूरतगंज प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर आशीष सिंह,सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेंद्र यादव, अवर अभियंता ग्रामीण सचिन यादव,सचिव आशुतोष कुमार रावत, पुष्पा मिश्रा,अमित यादव, अमित कुमार, वीरेश, रविंद्र कुमार, रोहित वर्मा, विपिन कुमार, अतुल कुमार सहित ब्लॉक के समस्त सचिव और ग्राम प्रधानगण मौजूद रहे।