प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जार टिकरा हुआ अधिकारियों की अनदेखी का शिकार

महोली (सीतापुर) तहसील माहोली के ब्लॉक एलिया अंतर्गत ग्राम पंचायत जार टिकरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग 35वर्षो से अधिक समय से क्षेत्र की जनता की सेवा करता आ रहा है। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अति पिछड़े इलाके में स्थित है जिस कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है पहले इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डाक्टर जिनमे एक एम बी बी एस दूसरा बी एम एस ,तीन एन एम हुआ करती थीं।स्वास्थ्य केंद्र पर दूर – दूर से मरीज आते थे और डिलिवरी भी बड़ी संख्या में होती थी क्षेत्र की जनता को कहीं बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ता था ।

कुष्ठ,डेंगू मलेरिया आदि रोगों के डाक्टर भी रहते थे।सभी लोग रात्रि में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रुकते थे। आज के समय में स्थिति बिल्कुल उसके उल्टा है सभी कर्मचारी 10बजे के आस पास अस्पताल आते हैं और लगभग डेढ़ या पौने दो बजे अस्पताल बन्द करके अपने अपने घर को चले जाते हैं यदि कोई मरीज बन्द करते समय आ जाता है तो उसे दवा न देकर कल को आने को बताया जाता है ।दिनांक 08/07/2024,को ग्राम पहाड़पुर की कुछ महिलाएं और बच्चे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकराजार अपनी बीमारी की दवा लेने लगभग तीन किलोमीटर पैदल चिलचिलाती धूप में आयीं। तो यहां मौजूद फार्मासिस्ट सौरभ गुप्ता 1बजकर 45मिनट पर अस्पताल बन्द करके चले गए थे ग्राम बरुआ के रोशन कुमार ने बताया मेरे पेट में भयंकर दर्द हो रहा है मैं लगभग डेढ़, पौने दो बजे के आस पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आ गया था लेकिन अस्पताल बन्द मिला पहाड़ पुर की महिलाओं ने बताया कि हमारा गांव यहां से तीन किलोमीटर दूर है हम अपने छोटे छोटे बच्चों को, पैदल चिलचिलाती धूप में लेकर आए लेकिन अस्पताल बन्द मिला इस प्रकार से प्रतिदिन बहुत से मरीज बिना दवा लिए वापस चलें जातें हैं शासन द्वारा आदेश है अस्पताल के सभी कर्मचारी रात्रि में भी निवास करें और जनता की सेवा करें एक वर्ष से अधिक समय से कोई डाक्टर यहां पर नहीं है भवन ध्वस्त होने के कगार पर है सभी खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं जिनकी मरम्मत होना अनिवार्य है तथा पानी की व्यवस्था सभी आवासों में नहीं है इसी प्रकार उप केन्द्र टिकरा जार में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है उसके बाहर वाले आंगन के दोनों ओर पल्ले बिल्कुल टूट चुके हैं उसके अंदर पानी भर जाता है उसकी भी कोई व्यवस्था नहीं है सभी खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं जिन्हे लगना अनिवार्य है उपकेन्द्र टिकराजार की मरम्मत काफी समय से नहीं हुई है। क्षेत्रीय जनता से मिली जानकारी के अनुसार सौरभ गुप्ता फार्मासिस्ट किसी मरीज को इन्जेकशन तक नहीं लगाते तथा वे मरीजों से हर तीसरे दिन नया पर्चा बनवाने को कहते हैं जबकि पर्चे पर लिखा होता है कि 15दिन के लिए मान्य।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरा जार से महोली समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 25किमी हरगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 15किमी तथा बम्हौरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 15किमी इसी प्रकार एलिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 12किमी है इसलिए यह इलाका बहुत ही पिछड़ा हुआ है इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार की मंशा के बिपरीत कार्य हो रहा है इसी के चलते एक प्रार्थना पत्र आई जी आर एस संख्या 40015424039976 दिनांक 29/06/2024 को शिकायती पत्र ग्रामीणों द्वारा भेजा गया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते क्षेत्रीय जनता में काफी असन्तोष व आक्रोश व्याप्त है क्षेत्र के प्रधान प्रदीप कुमार सिंह ग्राम पंचायत गोड़वा साहेब गंज प्रधान ,भेरुकहा प्रधान गया प्रसाद ,गौरा जलालपुर के मनीष कुमार वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह एलिया, अशोक कुमार यादव प्रधान रन्नूपुर ,ग्राम पंचायत जार टिकरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य इतवारी लाल आदि लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकराजार की व्यवस्था शीघ्र ही ठीक कराए जाने व फार्मासिस्ट सौरभ गुप्ता का स्थानांतरण किसी अन्य जगह किए जानें की मांग की है तथा कहा है यदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जार टिकरा की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो क्षेत्रीय जनता जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगी।

Related Articles

Back to top button