स्वागत द्वार गेट का अध्यक्ष ने फिता काटकर किया लोकार्पण

18 लाख के लागत से बनकर तैयार हुआ तीन स्वागत द्वार

सुंदरीकरण के साथ खूबसूरत लगेंगे पौधे

सोनभद्र। नगर पालिका प्रशासन द्वारा रावटसगंज नगर सीमा मार्ग पर तीन स्वागत द्वार का शुक्रवार को फिता काटकर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा उद्घाटन किया गया इस दौरान नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि तीन स्वागत द्वार बनवाया गया है नगर पालिका क्षेत्र सीमा में प्रवेश करते ही सर्किट हाउस के समीप एक द्वार पकड़ी नहर के समीप एक द्वार चंडी माता मंदिर चुर्क रोड के समीप एक द्वार निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है सुंदरीकरण व अन्य व्यवस्थाएं जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी जिसको लेकर लगभग 18 लाख के लागत से यह द्वार निर्मित किया गया है नगर पालिका क्षेत्र में विकास को देखते हुए आम जनमानस की सुविधाओं व नगर पालिका क्षेत्र के परिसीमन के आधार पर निर्मित द्वार से प्रवेश करने वाले हर व्यक्तियों का स्वागत एवं आभार रहेगा। वही नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि भाजपा सरकार पीएम मोदी व सीएम योगी के साथ नगर विकास मंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी सभी विकास कार्यों को धरातल पर लाने के लिए जन-जन तक पहुंच कर इस योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं जिसमें नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे लगातार विकास व जिन क्षेत्रों में नहीं हुए हैं विकास उनकी लिस्ट बनाकर उन क्षेत्रों का भी विकास कराये जाने को लेकर कार्य तेजी पूर्वक किया जा रहा है जल्द ही नगर पालिका क्षेत्र के हर वार्ड में हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी आम जनमानस को हर सुविधा उपलब्ध हो या हमारा दायित्व है जिसका निर्माण आम जनमानस के साथ हम मिलकर कर रहे हैं जल्दी पूर्ण हो जाएगा ।

इसका लाभ आम जनमानस को मिलना शुरू हो गया है और मिलता रहेगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव, जेई मनीष कुमार सोनकर, विमलेश कुमार रामविलास गुप्ता सभासद अनवर अली दिनेश,मनोज चौबे, अजीत कुमार ,संत सोनी, शनि उपाध्याय, अमित दुबे,राजन गुप्ता,आशीष केशरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button