वर्तमान सरकार बिना पक्षपात के करा रही है विकास कार्य : कंवरपाल

यमुनानगर । स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शनिवार को एक नई पहल की शुरू की। स्कूल शिक्षा मंत्री सुबह जगाधरी की इंदिरा कॉलोनी स्थित पार्क में पहुंचे। इस दौरान चाय पर चर्चा करते हुए कॉलोनी वासियों ने जो समस्याएं स्कूल शिक्षा मंत्री के सामने रखीं, उन्होंने उन सभी समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस प्रकार सुबह-सुबह लोगों के बीच जाकर चाय पर चर्चा करने से वहां की समस्याओं की जानकारी मिलती है। इसके लिए अलग से न तो किसी खर्च की आवश्यकता है और न ही अलग से किसी प्रकार की व्यवस्था करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर उनसे मिल कर सकारात्मक माहौल में विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई।

उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पक्षपात की भावना से ऊपर उठते हुए प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। चाहे रोजगार की बात हो या विकास कार्यों की, सभी क्षेत्रों में सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में मेरिट के आधार पर व्यक्ति की काबलियत का आंकलन करते हुए नौकरियां दी जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button