निर्माण की धनराशि में कमीशन खोरी के चलते सामग्री प्रयोग में लग रहा प्रश्न चिन्ह
बीकेटी लखनऊ
बीकेटी लखनऊ। नगर पंचायत बक्शी का तालाब के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की नादिरसाही व्यवस्था के चलते भीखा पुरवा में नाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग धड़रल्ले से किया जा रहा है। इस नवनिर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है। जो निर्धारित मात्रा के अनुसार सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इससे नागरिकों ने इसका कड़ा विरोध जताया है।
जनपद की यह सबसे बड़ी नगर पंचायत है ।इस नाले के निर्माण में ठेकेदार द्वारा पीली ईट निर्धारित मात्रा में सीमेंट, मौरंग, बालू आदि का निर्धारित मात्रा में प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इस नाले का निर्माण 100 फीट तक होना है ।ठेकेदार की मनमानी की वजह से यह नाला कुछ समय बाद खराब हो जाएगा। फिर से अपनी पुरानी शक्ल में आ जाएगा। लेकिन इसका कोई पुरसाहाल नहीं है।
इस पंचायत में निर्माण का यह तो एक बानगी मात्र है। यहां जितने भी नवनिर्माण होते हैं। सब ठेकेदार द्वारा कराए जाते हैं। जिसमें भारी मात्रा में सुविधा शुल्क चलता है। जिससे ठेकेदार घटिया सामग्री का निडर होकर प्रयोग करता है। क्योंकि धन का बंदर बाट नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अधिकारी और ठेकेदारों के बीच में किया जाता है।
जब इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा से जानकारी की तो उन्होंने बताया जे ई से कहकर पीले ईट को बदलवाया जाएगा। इसके बाद इसकी जांच करके ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।