पुलिस की वर्दी पहनकर महिला पुलिसकर्मियों से करता था ठगी

उत्तर प्रदेश में बरेली पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले एक शातिर बदमाश को अरेस्ट किया है बीते पांच साल में यह बदमाश 10 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों को शादी का झांसा देकर उनके से रेप और ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है इस अवधि में इस बदमाश ने करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी की है आरोपी की पहचान लखीमपुर के रहने वाले राजन वर्मा के रूप में हुई है यह बदमाश पेठा बनाने की फैक्ट्री चलाता है

इसके खिलाफ अभी तक लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और मुरादाबाद में छह महिला पुलिसकर्मियों ने केस दर्ज कराया है जबकि इस बदमाश ने खुद 10 से अधिक वारदात कबूली है इस बदमाश की गिरफ्तारी पर बरेली के एडिशनल एसपी राहुल भाटी ने प्रेस कांफ्रेंस की उन्होंने बताया कि महज 8 कक्षा तक पढ़ाई करने वाला यह बदमाश बहुत ही शातिर है करीब पांच साल पहले इस बदमाश ने पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था उस समय इस बदमाश ने भर्ती कराने के लिए किसी को पैसे भी दिए थे, लेकिन यह भर्ती नहीं हो पाया

शादी का झांसा देकर करता था रेप
उसी समय से इस बदमाश ने अनोखे तरीके से वारदात की शुरुआत कर दी इसके लिए इस बदमाश ने पुलिस की वर्दी सिलवाई और इस वर्दी में कई फोटो खिंचाए फिर इसने महिला पुलिसकर्मियों टारगेट करना शुरू कर दिया.यह बदमाश पुलिस की वेबसाइट से महिला पुलिसकर्मियों की डिटेल निकालता था और फिर उनका भरोसा जीत कर उन्हें शादी करने, घर बनाने और घर बसाने का झांसा देकर ठगी और रेप की वारदातों को अंजाम देता था

अयोध्या में कर ली थी महिला सिपाही से शादी
चूंकि आरोपी खुद को भी पुलिसकर्मी बताता था, इसलिए पीड़ित महिला पुलिसकर्मी आसानी से शिकार बन जाती थीं इस बदमाश के खिलाफ अब तक छह महिला पुलिसकर्मियों ने केस दर्ज कराया है एसपी सिटी के मुताबिक इस बदमाश ने अयोध्या पुलिस लाइंस में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के साथ रेप किया था मामला तूल पकड़ते देख आरोपी ने पीड़िता से शादी कर ली हालांकि बाद में जब पीड़िता को आरोपी की असलियत पता चली तो वह खुद ही आरोपी से दूर हो गई

Related Articles

Back to top button