- घटना में उपयोग होने वाले 315 बोर के दो असलहे और पल्सर बाइक भी बरामद
- बीते बुधवार को इटौंजा थाना इलाके के उसरना चौराहे पर गल्ला व्यापारी आरिफ के साथ हुई थी लूट
बीकेटी, लखनऊ- बख्शी का तालाब क्षेत्र के इटौंजा थाना क्षेत्र में लखनऊ पुलिस के साथ एक बार फिर इटौंजा पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ का दावा किया है। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई।रविवार की बीती रात हुई इस मुठभेड़ में इटौंजा थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों पहले उसरना गांव के चौराहे पर गल्ला व्यापारी से लूट का मुख्य आरोपी घायल हुआ है। वहीं दूसरा एक और आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बीकेटी क्षेत्र के इटौंजा थाना इलाके में पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम व सर्विलांस की टीम ने मुठभेड़ में बीते बुधवार को इटौंजा थाना इलाके के उसरना चौराहे पर गल्ला व्यापारी आरिफ के साथ लूट करने वालों को शनिवार देर रात को क्राइम ब्रांच की , सर्विलांस और इटौंजा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हुई मुठभेड़ ।जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अतीब के दोनों पैरों में गोली लग गई। वह घायल है, जबकि उसका साथी रेहान सुरक्षित है। घटना बख्शी का तालाब क्षेत्र के इटौंजा थाना इलाके की है।
प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने बताया कि पुलिस को पता चला कि गल्ला व्यापारी के साथ हुई लूट मामले में शामिल दो बदमाश कुछ ही देर में इटौंजा हाइवे से निकलेंगे तभी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी।इतने में पल्सर सवार बदमाश आ पहुंचे और जब पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो वो नहीं रुके और भागने लगे।पुलिस को पीछा करता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश अतीब के पैरों पर लगी जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।वहीं इस संबंध में डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप ने बताया कि अतीब के ऊपर पहले से ही इटौंजा सहित लखनऊ के विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं। उसके ऊपर बाराबंकी में भी कई मुकदमे हैं। ताजी घटना में शामिल अतीब का दूसरा साथी रेहान भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में उपयोग होने वाले 315 बोर के दो असलहे और पल्सर बाइक भी बरामद किया है।