चोरों के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगास्कार्पियो बरामद
चोरी का लदा एक बंडल बिजली तार समेत ट्रक बरामद
बलिया। अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दुबहड़ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जनेश्वर मिश्र सेतु से चोरी की घटना में संलिप्त चार चोरों को फर्जी नम्बर प्लेट लगे स्कोर्पियो के साथ गिरफ्तार किया। वही ट्रक व ट्रक पर लदा चोरी का एक बंडल विद्युत तार भी बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता क्रमशः भानू सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी हरपुर थाना एकमा जनपद सारण बिहार, अभिनव कुमार उर्फ अंकित सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह निवासी लेजुआर थाना दाउदपुर जनपद सारण बिहार, गनपत लाल परमार उर्फ कबलू पुत्र अशोक सिंह निवासी साधपुर छतर थाना दाउदपुर जनपद सारण बिहार तथा अर्पित राय पुत्र शैलेष राय निवासी माधवपुर थाना रसूलपुर जनपद सारण बिहार बताया। अभियुक्त भानू सिंह के विरुद्ध गोरखपुर जिले के शाहपुर थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो नें बैरिया से ट्रक को 14 हजार रुपए एवं हाईड्रा क्रेन को आठ हजार रुपये में किराये पर ग्राम ब्यासी में सड़क के किनारे रखे गए विद्युत तार के केबल को अपना बताकर उसे लादकर श्याम चौक छपरा बिहार तक पहुँचाने के लिए धोखा देकर लाए थे। जबकि हम लोग स्कोर्पियो से आये थे। स्कोर्पियो को सड़क के किनारे खड़ी कर मौके पर खड़े होकर केबल व तार लदवा रहे थे कि आवाज होने पर ग्राम ब्यासी स्थित गोदाम पर मौजूद चौकीदार जग गया और शोर मचाने लगा। जिसके बाद हम सभी स्कोर्पियो में बैठकर भाग गये थे। आपको बता दे कि 14 मई 2024 को मुन्नी तिवारी पत्नी ओम प्रकाश तिवारी निवासी शिवपुर दियर नई बस्ती व्यासी थाना दुबहड़ जनपद बलिया के स्टोर(गोदाम) के सामने से बिजली का केबिल(तार) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसमें पीड़िता ने दुबहड़ थाने में तहरीर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया। इसी क्रम में दुबहड़ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर चार चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। वही चोरी का माल भी बरामद कर लिया। गिरफ्तारी करने वाल टीम में दुबहड़ थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी उनि कालीशंकर तिवारी, हेका मनोज कुमार, का धर्मेन्द्र यादव आदि रहे।