बिजनौर। बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर लेटा था, और उस दौरान ट्रैक से निकल गई। ऐसे में ट्रेन के ड्राइवर यानी लोको पायलट को लगा कि शख्स की मौत हो गई है। ऐसे में उसने हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन के कटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वह शख्स उठ गया। उससे जब पूछा गया कि वह तो बस ट्रैक पर सो रहा था।
दरअसल, यह घटना के उत्तर प्रदेश के बिजनौर की है। घटना मंगलवार की रात 3:30 बजे की है, जब बिजनौर रेलवे स्टेशन से शहर थाना कोतवाली के प्रभारी उदय प्रताप को एक मेमो आया, जिसमें बताया गया कि रेलवे स्टेशन से आगे थोड़ी दूर पर एक शख्स के ऊपर से ट्रेन गुजर गई है और वह शायद कटकर मर गया है। ऐसे में जब पुलिस को लेकर वे मौके पर पहुंचे तो वो भी शॉक रह गए।
नशे की हालत में सो गया था शख्स
पुलिस के मुताबिक अमर बहादुर ने कहा कि वह हरियाणा से आया था और उसे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन जब ट्रेन नहीं मिली तो वह नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर ही पैदल-पैदल चलने लगा था। स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर जाने के बाद नशे की वजह से ट्रैक पर ही लेट गया।