डीएम आफिस के बाहर बैठे ग्रामीण, बोले पुल नही बना तो नही करेंगें मतदान

हमीरपुर : विकासखंड मौदहा के किसवाही गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर गांव से निकली चंद्रावल नदी में पुल बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि पुल का निर्माण नही होता है तो वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगें।
ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि बरसात के समय नदी में पुल न होने के कारण गांव के लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। बाढ़ के कारण ग्रामीणों को गांव में कैद रहना पड़ता है। कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो आवागमन का कोई साधन नही मुख्यालय आ पाता और लोग दम तोड़ देते हैं। किसवाही से गढ़ा, बैजेमऊ, बेरी आदि गांव के लोगों का भी आना जाना रहता है। लेकिन नदी में पुल न होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने नदी में पुल बनाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते जुलाई में नदी में आई बाढ़ में एक एंबुलेंस भी डूब गई थी। इस मौके पर मनोज सिंह, कमलेश, विनोद, राकेश, रामबली, भूरा, शिवचरण, गोविंद तिवारी, मुन्ना, रज्जन, विंदू, विजय कुमार, कमतू समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button