लोगों को सिर्फ मंदिर या मस्जिद दिख रहे हैं…भागवत की नसीहत के क्या हैं मायने?

आजकल रोज कहीं न कहीं कोई मूर्ति मस्जिद या दरगाह के नीचे से अनायास प्रकट हो रही है. फौरन कुछ हिंदू नेता कोर्ट से उस मस्जिद या दरगाह की खुदाई करवाने की याचिका दाखिल कर देते हैं. कोर्ट ऑर्डर दे भी देता है. इसके बाद कहीं मंदिर का मलबा या कुओं में मूर्तियां पड़ी होने की कहानियां पब्लिक के बीच फैलने लगती हैं. इससे उस इलाके की अमन-चैन में खलल पड़ता है और बद-अमनी का माहौल बनता है. खासकर उत्तर प्रदेश में आजकल कुछ ऐसा ही वातावरण बनता जा रहा है. इस पर अंकुश लगाने का काम पुलिस-प्रशासन का है पर वे चुप साधे रहते हैं. सरकारों की यह उदासीनता देख कर आरएसएस प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने इस तरह की हरकतों पर कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कुछ नये-नये हिंदू नेताओं की इस उग्रता को चेताया है कि इससे देश की बदनामी हो रही है.

हिंदुओं को भाई-चारे वाली अपनी छवि बनाये रखनी चाहिए
गुरुवार 19 दिसंबर को पुणे में चल रहे हिंदू सद्भावना समारोह में उन्होंने कहा, कि कुछ स्वयंभू हिंदू व्यर्थ का हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा करने से बाज आएं. हिंदू अपनी परंपरा से उदार और सहिष्णु होता आया है. हमें अब ऐसा कोई विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए, जिससे हमारी इस परंपरा को धक्का पहुंचे. भागवत के इस बयान से अब हिंदू संगठनों में खलबली मच गई है. जो लोग हर मस्जिद के नीचे मंदिर होने का दावा कर रहे हैं, उनको लगता है कि भागवत उनके इस अभियान को नष्ट कर रहे हैं. लेकिन यह भी सच है कि कब तक इस तरह की हरकतों से हिंदू समाज अपनी दृढ़ता बनाये रख पाएगा. एक तरह से भागवत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दुनिया में हिंदुओं को अपनी सद्भावना वाली अक्षुण्ण छवि बनाये रखनी है, इसलिए यह आवश्यक है कि वे संयम बरतें.

मुस्लिम शासकों ने गो हत्या पर पाबंदी लगाई
पुणे में हिंदू सद्भावना समारोह में बोलते हुए संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने कहा, कि भले मुगल औरंगजेब ने निरंकुश तरीक़े से शासन किया हो मगर उनके वंशज बादशाह बहादुर शाह जफर ने गो हत्या पर रोक लगा दी थी. उन्होंने कहा, कि यहां कभी किसी को पराया नहीं समझा जाता रहा और यही हिंदुओं की विशेषता है. सहजीवन व्याख्यान सीरीज में मोहन भागवत की यह स्पीच चर्चा का विषय बनी हुई है. जो लोग कह रहे हैं कि भागवत तो स्वयं हिंदूवादी नेता हैं, वे कैसे ऐसा बयान दे सकते हैं? उनको जरूर भागवत ने हैरत में डाला है. लेकिन यदि गहराई से हिंदू परंपरा के इतिहास को समझा जाए तो पता चलता है कि हिंदू समाज ने कभी भी किसी गैर-धर्मी के साथ कोई भेद-भाव नहीं किया. भागवत ने कहा, हिंदू धर्म की यह परंपरा कायम रहनी चाहिए.

भागवत के घटती आबादी वाले बयान को समझा नहीं गया
पिछले दिनों जब आरएसएस सुप्रीमो ने घटती आबादी को भविष्य के लिए सही नहीं बताया था और कहा था, आबादी घटना भी देश की समृद्धि के लिए ख़तरनाक होता है तब लोग उनकी निंदा में जुट गए थे. लेकिन लोग उनका आशय समझ नहीं सके और उनके विरुद्ध अनर्गल टिप्पणियां करने लगे. विपक्षी दलों को लगा कि उन्होंने यह अपील हिंदुओं को आबादी बढ़ाने के लिए की है. उनके अनुसार चूंकि हिंदू वादी लोग हिंदू आबादी के घटने से चिंतित रहते हैं इसलिए भागवत का आशय यही रहा होगा. जबकि उन्होंने कहा था, कि देश में दंपतियों को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने को प्रेरित किया जाए. उस समय असदउद्दीन ओवैसी ने तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछा, कि वे कब शादी करने जा रहे हैं? जब वे शादी करेंगे और तीन बच्चे पैदा करेंगे तब लोग उनसे प्रेरणा ग्रहण करेंगे.

राम मंदिर निर्माण के बाद अब सहभागिता के ज़रूरत
पुणे के इस हिंदू सेवा महोत्सव में उन्होंने कहा, कि आजकल रोज-रोज कोई नया विवाद सामने लाया जा रहा है, जो सही नहीं है. दरअसल कुछ लोग सोचते हैं, ऐसे विवाद खड़े कर वे हिंदुओं के नेता बन जाएंगे तो यह सरासर गलत है. उन्होंने स्पष्ट कहा, अयोध्या के राम मंदिर की बात अलग थी. उस मंदिर से करोड़ों हिंदुओं की भावना और श्रद्धा जुड़ी हुई थी. अब उसका निर्माण हो गया है. इसलिए अब कोई मंदिर-मस्जिद विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए. भारत को तो अब यह दिखाने की ज़रूरत है कि हम एक साथ रह सकते हैं. यूं भी वर्षों से हम साथ-साथ रहते आए हैं. उन्होंने कहा, पिछले दिनों कई मस्जिदों के नीचे मंदिरों के अवशेष मिलने की बात कही जा रही है और इसे ले कर कुछ लोग कोर्ट चले जाते हैं. वे कोर्ट से सर्वे की मांग करने लगते हैं. इस तरह से जो लोग समझते हैं कि वे हिंदू नेता बन जाएंगे तो उनकी सोच सही नहीं है.

रामकृष्ण मिशन में क्रिसमस
उन्होंने इस बात पर ख़ास जोर दिया कि भारतीय समाज में बहुलता और समरसता पहले से ही मौजूद है. यहां तो राम कृष्ण मिशन के आश्रमों में क्रिसमस भी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. उन्होंने कहा, अगर हम दुनिया को संदेश देना चाहते हैं तो हमें आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए. आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का यह बयान सभी को चौंका गया. खासकर कांग्रेस तो सकते में आ गई. उसे समझ नहीं आया, कि यदि आरएसएस धार्मिक सौहार्द को इस तरह प्रस्तुत करेगा तो उसकी अपनी सेकुलरिज़्म वाली छवि की हवा भी निकल सकती है. साथ ही हर मस्जिद और दरगाह के नीचे मंदिर का मलबा तलाशने वाले हिंदू नेताओं को भी झटका लगा होगा. यद्यपि उन्होंने किसी नेता या स्थान का नाम नहीं लिया लेकिन उनका आशय अभी हाल में मुरादाबाद की ज़ामा मस्जिद और संभल की घटनाओं से रहा होगा. उत्तर प्रदेश में इन ज़िलों की मस्जिदों पर अजीब-अजीब तरह के बयान हिंदू नरेट दे रहे हैं, जिससे वहां का अमन-चैन नष्ट हो रहा है.

शशि थरूर का व्यंग्य
अभी तक किसी हिंदू नेता ने कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी है लेकिन राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने आगे बढ़ कर भागवत के बयान को उचित बताया है. उधर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, ‘आरएसएस चीफ मोहन भागवत कहते हैं कि कौन अल्पसंख्यक है और कौन बहुसंख्यक? यहां सब बराबर है. इस देश की रीत ये रही है कि यहां सब अपनी मर्ज़ी से पूजा अर्चना कर सकते हैं. हमें सिर्फ सौहार्द से रहने और कानून का पालन करने की जरूरत है.” शशि थरूर ने लिखा है कि वह ख़ुद भी इससे बेहतर बयां नहीं कर सकते थे. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि बाकी संघ परिवार भागवत के बयान पर ध्यान देगा. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि मोहन भागवत यह सलाह उन लोगों को क्यों नहीं देते जो संविधान का अपमान करने पर तुले हुए हैं. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में बेचैनी तो झलक रही है. अगर आरएसएस प्रमुख इस तरह के सेकुलर बयान देने लगे तो उनकी राजनीति संकट में पड़ जाएगी.

ध्रुवीकरण का नतीजा
लेकिन असली दिक्कत यह है, कि बीते कुछ वर्षों से हिंदू समाज जिस तरह से उग्र हुआ है, वह क्या संघ प्रमुख मोहन भागवत की नसीहत को मान लेगा! अगर हिंदू नेताओं ने उनकी अपील न मानी तो सवाल खड़ा होगा कि यह सलाह वह किनको दे रहे हैं. यह सच है कि हर गली, क़स्बे, शहर की मस्जिदों को लेकर बवाल खड़ा किया जा रहा है. काशी और मथुरा के बाद हिंदू नेता मुरादाबाद और संभल पहुंच गए. वहां भी मस्जिद के नीचे मंदिर का मलबा होने की मांग को लेकर कोर्ट से सर्वे कराने की बात पर अड़ गए. अजमेर शरीफ की दरगाह को भी हिंदू मंदिर बताने लगे. यूं देखा जाए तो ऐसे लोगों पर अंकुश लगाना जरूरी है. इसलिए आरएसएस प्रमुख अगर आगे बढ़ कर हिंदुओं को संयम बरतने की सलाह दें तो शायद उनके कार्यकर्त्ता नीचे तक जा कर लोगों को समझने में सफल हो जाएं. पर वोट बैंक की राजनीति ने लोगों को विवेकहीन बना दिया है. उन्हें सिर्फ मंदिर या मस्जिद दिख रहे हैं. इससे दुनिया में भारत की छवि भी खराब होगी.

Related Articles

Back to top button