किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया हल्ला बोल, बोले हमारी मांगें पूरी हों…

हमीरपुर : जिले के किसानों ने भाकियू के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी में सौंपा और समस्याओं के निराकरण की मांग की।
किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन में मांग रखते हुए कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य की स्थापना की जाए। बुंदेलखंड के जो खनिज जाता है वह बजट बनें और किसानों के हित में लगे। किसानों का कर्ज माफ किया जाए। किसानों का पिछला बिजली बिल माफ किया और बिजली मुफ्त की जाए। उनके किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य बैंकों के कर्जे को पूरी तरह से बिना किसी शर्त माफ किया जाए। किसानों के लिए एमएसपी लागू हो। केंद्र सरकार से जो मदद मिलती है उसे राज्य सरकार अपने संसाधनों से और बढ़ाए। किसानों की बेटियों की शादी में शादी अनुदान की व्यवस्था की जाए समेत अन्य मांगों को पूरा करने की आवाज उठाई। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामदास सविता, संतराम, वेदप्रकाश, रविकरन, विनय, धीरेंद्र, दशरथ, राजेंद्र कुमार, शिव सिंह भदौरिया, रामबालक, मुकेश समेत तमाम किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button