अलाव न जलने से सर्दी में ठिठुरने को मजबूर राहगीर और ग्रामीण

निष्पक्ष प्रतिदिन/ मलिहाबाद, लखनऊ

सर्दी से लोगों का हाल बुरा है। गलन बढ़ने से लोग परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्र में अलाव न जलने से राहगीरों, यात्रियों और क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एक सप्ताह से ठंड ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है। ठंड पड़ने से लोगों का बुरा हाल है। धूप न निकलने से लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है। वहीं मलिहाबाद से लेकर रहीमाबाद के हर चौराहों तिराहों पर अभी तक अलाव जलना नहीं सुरु हुए हैं। विकास खंड माल क्षेत्र के गहदो चौराहे व तिराहों पर भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे राहगीरों और लोगों को ठंड से परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा यात्रियों और राहगीरों का बुरा हाल हो रहा है। अलाव न जलने के चलते भीषण सर्दी में राहगीर और यात्री ठिठुरने को मजबूर है। तहसील प्रशासन भी अलाव जलवाने की सार्वजनिक स्थानों पर कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है।

Related Articles

Back to top button