हैदरगढ़ बाराबंकी। सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग युवक को ट्रक चालक ने रौद डाला। हादसे के दौरान बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली हैदरगढ़ अंतर्गत अंदऊमऊ गांव निवासी 60 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र परीदीन मंगलवार की सुबह महराजगंज निमंत्रण से वापस घर रहे थे अभी कस्बा हैदरगढ़ के मुख्य चौराहे पर ही पहुंचे ही थे की साइकिल से उतरकर पैदल ही सड़क पार करने लगे इसी बीच लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आकर पहिया के नीचे आ जाने से कुचल कर घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बा द परिजनो को सूचित करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।