बरहज के सतरांव चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी ने युवक को पीटा ,उपचार के दौरान तोड़ा दम

देवरिया। जिले के बरहज क्षेत्र के सतरांव चौकी प्रभारी व सिपाहियों ने हैवानियत की हद पार कर दी। युवक की सरेआम बेरहमी से चौराहे पर पिटाई की। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए युवक को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां देर शाम युवक की मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु के बाद लोगों ने पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन किया और आरोपित चौकी प्रभारी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।

बरहज के सतरांव गांव के रहने वाले 35 वर्षीय ददन यादव सोमवार की रात चौराहे पर टहल रहे थे। पत्नी सुमन का आरोप है कि किसी बात को लेकर चौकी प्रभारी वीरेन्द्र कुशवाहा से पति का कहासुनी दिन में हो गई थी। उसी को लेकर रात को चौकी प्रभारी व तीन सिपाही को सतरांव बाजार में छट्ठू वर्मा की दुकान के पास पकड़ लिए और अपशब्द बोलते हुए पिटाई करने लगे।

जब ददन भागने की कोशिश किए तो तीन सिपाहियों ने हाथ पकड़ लिया और बेरहमी से ददन की पिटाई की। जिससे मौके पर ददन गिर गए और खून की उल्टी होने लगी। इसके बाद पुलिसकर्मी वहां से भाग गए। उधर यह देख गांव के लोग आक्रोशित हो गए और चौकी पर पहुंच गए। लोगों का आक्रोश देख चौकी प्रभारी भाग गया और किसी के घर में जाकर छुप गया।

इसके बाद लोगों ने चौकी प्रभारी की बाइक को आग के हवाले कर दिया और कार क्षतिग्रस्त कर दिया। देर रात प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। ददन को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मंगलवार की शाम मृत्यु हो गई। देर रात एसपी डा.संकल्प शर्मा, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी भी मेडिकल कालेज पहुंचे और स्वजन से मुलाकात किए।

देवरिया एसपी डा.संकल्प शर्मा ने कहा कि चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों पर पिटाई करने का आराेप है। स्वजन जो तहरीर दे रहे हैं, उसके तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच एएसपी को सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button