बाँदा| प्रचंड गर्मी में बुखार और डायरिया लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है।बुखार से बुजुर्ग महिला सहित 2 की मौत हो गई।वहीं,डायरिया के 12 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती,देहात कोतवाली क्षेत्र के छेहराव गांव निवासी 85 वर्षीय सेमिया पत्नी दुर्जन चार दिन से बुखार से पीड़ित थी।उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ सुबह उसकी मौत हो गई।इसी तरह जनपद महोबा के ग्योड़ी गांव निवासी 65 वर्षीय कल्लू पुत्र रामाधार बुखार से पीड़ित थी।सुबह हालत खराब होने पर घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डायरिया बुखार से पीड़ित डीएम कालोनी निवासी 45 वर्षीय रामसजीवन,पौहार निवासी तीन माह की प्रांशी,त्रिवेणी गांव निवासी 68 वर्षीय शिवगुलाम,बदौसा निवासी 22 वर्षीय रोहीना,परशुराम तालाब निवासी 36 वर्षीय गुड्डन,जरैली कोठी निवासी 35 वर्षीय माया,अतर्रा के सैमरिया गांव निवासी 16 वर्षीय अराध्या, बिजलीखेड़ा निवासी 2 वर्षीय खुशी,अरतरा गांव निवासी 5 वर्षीय ओमजी,जरैली कोठी निवासी 30 वर्षीय प्रीति,बिजलीखेड़ा निवासी 9 वर्षीय धीरज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।