डाला(सोनभद्र) नगर क्षेत्र के बाजार स्थित सर्विस मार्ग के किनारे बनी नाली के आसपास दुर्गध के मारे सांस लेना मुश्किल हो चुका है। नगर पंचायत द्वारा सफाई के लिए नाली के उपर लगे ढक्कन को उखाड़ कर छोड़ दिया गया जिससे दुकानदार समेत राहगिरों व ग्राहकों जिना दुभर हो गया है बताते चलें कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सर्विस रोड किनारे पुलिस चौकी के मुख्य द्वार के समीप नाली का दुर्गध ऐसा फैला है की लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।
पुलिस चौकी व पोस्टआफिस में जाने वाले लोग हों या रोड पर चलने वाले वंहा पहुंचते ही हवा के साथ इतनी तेज दुर्गंध आती है कि वह हर किसी को विचलित कर देती है।वंहा से गुजरते समय लोग या तो कपड़े से नाक-मुंह ढंकने पर विवश हैं या फिर कुछ सेकंड के लिए सांसें रोकने लगते हैं और चलने वाली अपनी गति को बढ़ा देते हैं ताकि बदबू महसूस न हो। उक्त नाली का निर्माण का सड़क कार्यदाई संस्था द्वारा विगत कई वर्ष पूर्व कराया गया था उसके बाद कभी भी सफाई नहीं कराई गई जिसके कारण नगर में जगह-जगह नाली कूड़े कचरे से पटकर जाम हो गई है। दुकानदार मुन्ना मोदनवाल, मुकेश , राजेन्द्र,विनय,सहाबुद्दीन आदि के एक माह पूर्व शिकायत पर नगर पंचायत द्वारा नाली की साफ-सफाई को लेकर जेसीबी मशीन से नाली के उपर लगी मोटी परत की पटिया को हटाकर व खन खोदकर छोड़ दिया गया दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी नाली की अभी तक साफ-सफाई व मरम्मत नहीं हो सकी। दुकानदारों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व स्टेट हाइवे के कर्मियों ने भी आकर देखा लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ जरा सी बरसात होते ही नाली का गंदा पानी ओवर होकर सड़क पर बहने लगता है। लोगों ने स्टेट हाइवे कंपनी समेत जिम्मेदार लोगों से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है।