मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा पुलिस ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश पर गिरोह बनाकर गोकशी करने वाले चार आरोपितों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हाईवे महेश चंद्र गौतम ने बताया कि पाकबड़ा एसएचओ राजीव कुमार शर्मा की ओर से उमरी सब्जीपुर निवासी भूरा, मुर्तजा, करनपुर निवासी सबलू और संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर माफी निवासी असलम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इस गिरोह का सरगना भूरा है। जिसके इशारे पर अन्य तीनों आरोपित पशु चोरी, गोकशी, और मांस तस्करी की वारदातों को अंजाम देते हैं। चारों आरोपित के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए पत्रावली तैयार कर एसएसपी हेमराज मीणा के माध्यम से जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के समक्ष पेश की गई थी। जहां से अनुमति मिलने और गैंग रजिस्टर्ड होने के बाद यह केस दर्ज किया गया है।