हमीरपुर : सोमवार से शिक्षण सत्र का शुभारंभ हो गया। परिषदीय स्कूल में बच्चों का छात्रांकन बढ़ाने पर जोर पहले दिन से ही दिया जाने लगा है। शिक्षण सत्र के पहले दिन बच्चे उत्साह के साथ स्कूलों में पहुंचे और पढ़ाई की। वहीं बच्चों को समय से मिडडेमील व फल आदि का भी वितरण किया गया।
नए शिक्षण सत्र के पहले दिन जहां प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की भीड़ भाड़ दिखाई दी। वहीं परिषदीय स्कूल भी इनसे पीछे नही रहे। यहां भी काफी संख्या में बच्चे पढ़ाई करने के लिए पहुंचे। सोमवार का दिन होने के कारण बच्चों को मीनू के आधार पर मिडडेमील दिया गया और फल भी बांटे गए। बच्चों को नए शिक्षण सत्र के संबंध में जानकारी दी गई। कांशीराम परिसर स्थित बहुमंजिला स्कूल में प्रधानाध्यापक सुमन आर्या, शिक्षक रमाकांत पांडेय, अनिकेत यादव तथा सीमा सचान बच्चों को पढ़ाती मिलीं। इस दौरान बच्चों को प्रधानाध्यापक सुमन आर्या ने नए शिक्षण सत्र की जानकारी देने के साथ साथ स्कूल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। इसी तरह से जिले के अन्य स्कूलों में भी कक्षाएं संचालित पाई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि पहले दिन करीब 60 प्रतिशत से अधिक बच्चों की उपस्थिति रही है। वहीं प्रधानाध्यापकों को छात्रांकन बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अब बुलावा टोली भी घर घर जाकर बच्चों को बुलाने का काम करेंगी। ताकि अधिक से अधिक बच्चे परिषदीय स्कूल में आकर शिक्षा ग्रहण कर सकें।