जिसने इजरायल पर दागे 400 रॉकेट, उस हिज्बुल्लाह कमांडर को IDF ने सुलाई मौत की नींद, 120 से ज्यादा टारगेट तबाह

बेरूत- इजरायली सेना (आईडीएफ) ने हिज्बुल्लाह के उन दो कमांडरों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया, जिसने इजरायल के अलग-अलग हिस्सों पर 400 रॉकेट दागे थे. बताया जा रहा है कि इन दोनों कमांडरों ने इजरायल को काफी नुकसान पहुंचाया था, जिसके बाद आईडीएफ इसकी तलाश में लग गई थी.

दोनों कमांडरों ने अक्टूबर के महीने में ही करीब 400 रॉकेट इजरायल की तरफ लॉन्च किए थे.

आईडीएफ ने शुक्रवार को लेबनान में टायरे के कोस्टल सेक्टर के हिज्बुल्लाह कमांडर मूसा इज़ अल दीन और आर्टेलरी कमांडर हसन मजीद दाइब को स्ट्राइक में मार गिराया. पिछले दिनों इज़रायली वायुसेना ने लेबनान के कई इलाक़ों में 120 से भी ज़्यादा हिज़्बुल्लाह टारगेट को निशाना बनाया है.

इजरायल का पूर्वोत्तर लेबनान के गांवों पर हमला, अब तक 45 लोगों की मौत
वहीं, लेबनान के अधिकारियों ने बताया कि इजरायल की तरफ से लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित गांवों पर किए गए हवाई हमलों में अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है. बालबेक के गवर्नर बशीर खोदर ने बताया कि लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से के नौ गांवों पर किए गए हवाई हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. यह लेबनान की ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ (एनएनए) द्वारा पहले बताई गई मृतक संख्या से 17 अधिक है.

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एनएनए’ ने बताया कि ओलाक के छोटे से गांव में किए गए इजरायली हवाई हमले में चार लोग मारे गए हैं. इस गांव में चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला को काफी समर्थन प्राप्त है. इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हाल में लेबनान के दक्षिणी उपनगर दहिए में हवाई हमले किए थे, हालांकि यहां हुए हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

Related Articles

Back to top button