प्रत्येक माह की “एक तारीख “को बन्द रहेगी सीमांत नगर पंचायत रूपईडीहा की बाजार

रुपईडीहा बहराइच। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुपईडीहा इकाई द्वारा आयोजित सभा में व्यापारियों ने हाथ उठाकर माह की पहली तारीख को बंदी का समर्थन किया। रुपईडीहा नगर पंचायत के सभासद व प्रतिष्ठित व्यापारी रज़ा इमाम रिज़वी ने कहा कि बंदी अपने आप मे एकजुटता का प्रतीक है।यह बंदी आप अपने लिए करते हैं। इसके कई दूरगामी परिणाम है। जो आप सब के लिए हितकारी है। पूर्व व्यापार संघ महामन्त्री जनाब रजा इमाम रिजवी ने कहा कि यह नवगठित व्यापार मंडल धीरे धीरे प्रगति कर रहा हैमुझे विश्वास है कि ये अपने आप मे सफल होगा।
बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जायसवाल, उपाध्यक्ष द्वय खेसाल फारूकी, श्याम अग्रवाल, संगठन मंत्री मोहम्मद आलम, संरक्षक संदीप गुप्ता, अब्दुल माजिद व व्यापारी सईद अहमद तथा शाहिद हाशमी ने भी व्यापारी के एकता पर प्रकाश डालते हुए माह की प्रत्येक एक तारीख को बंदी का समर्थन किया। अंत में अध्यक्ष शैलेश जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि रुपईडीहा के व्यापारियों का संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई दलगत संगठन नही है। स्वेच्छा से सभी लोग इसके सदस्य बन रहे हैं। उनके राजनीतिक विचारधारा कुछ भी हो। परंतु सर्वप्रथम हम व्यापारी हैं व व्यापारी हितों पर ही काम करना चाह रहे हैं। किसी अफसर से डरने की कोई बात नही है। हम सरकार को विभिन्न प्रकार के टैक्स देते हैं। व्यापारियों के टैक्स से ही सरकारें चलती हैं व कर्मचारियों को वेतन मिलता है।
यह एकजुटता आप सबके सहयोग से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि सबसे मेरी प्रार्थना है कि एक तारीख को रुपईडीहा की थोक सब्जी मंडी व मोटर पार्ट्स की बंदी हो रही है। आप लोग भी बंदी का समर्थन कर अपने प्रतिष्ठान बंद करें जो व्यापारी भाई इस बंदी के समर्थन में नही हैं तो उनके पास जाकर हम निवेदन करें कि व्यापारी एकता के लिए आप भी प्रतिष्ठान बंद करें न बंद करने पर किसी प्रकार की बहस न करें। उन्होंने यह भी कहा कि नेपाली रेडियो एफएम सहित रुपईडीहा में बंदी की पोस्टर बैनर भी लगाए जाएंगे। पुनः आपसे निवेदन है कि माह की एक तारीख को प्रतिष्ठान बंद कर एकता मे सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button