उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत ARTO विभाग द्वारा एक जनवरी से 31 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को जागरूक किया जा रहा है. आठ जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया गया, जिसमें पुलिस, ARTO और उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के सदस्य शामिल हुए. इस दौरान लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में बताया गया.
‘सड़क सुरक्षा माह’ की शुरुआत एक जनवरी से हो चुकी थी और आठ जनवरी को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा ने शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गाजीपुर के रौजा तिराहे तक यात्रा की. इस दौरान बाइक सवारों को बिना हेलमेट और कार चालकों को बिना सीट बेल्ट के चलने से रोकते हुए जागरूक किया गया. इस दौरान एक बुजुर्ग के साथ बड़ा ही अजीब वाक्या हो गया.
पुलिस और ARTO से उलझा बुजुर्ग
इस अभियान के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था. जब उसे हेलमेट पहनने के लिए कहा गया तो वह घबरा गया और माला पहनने से मना कर दिया. इसके बाद अधिकारियों ने उसे गुलाब का फूल भी दिया, लेकिन उसने इसे भी लेने से मना कर दिया. इस पर ARTO रमेश चंद ने कड़ी नाराजगी जताई और बुजुर्ग का चालान काटने का आदेश दिया.
चालान की धमकी से घबराया बुजुर्ग
जैसे ही ARTO के कांस्टेबल ने चालान की प्रक्रिया शुरू की तो बुजुर्ग और भी घबरा गया. वह अधिकारियों से माफी मांगने लगा. बाद में उसे यह समझाया गया कि उसका कोई चालान नहीं किया जा रहा है, बल्कि उसे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद बुजुर्ग ने अपनी गलती मानते हुए आगे से हेलमेट पहनने की बात कही.