नगर के हमाम दरवाजा नकी फाटक के पास अवैध कब्जे का आरोप
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के हमाम दरवाजा स्थित वक्फ बिक्कानी बीबी की संपत्ति आराजी संख्या 17 पर शुक्रवार की सुबह 7 बजे कुछ लोगों द्वारा अत्याधुनिक मशीन व अन्य उपकरणों के साथ जमीन पर कब्जा करने का आरोप मुतवल्ली सैयद मोहम्मद हसन नसीम नकी फाटक ने लगाते हुए अवैध निर्माण को रूकवाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने चौकी प्रभारी पुरानी बाजार सुनील यादव को तत्काल मौके पर पहुंच कर निर्माण् कार्य को रूकवाया। वहीं सैयद मोहम्मद हसन ने जिला प्रशासन व शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी को भी इस बारे में व्हाटसैप के माध्यम से जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। अली जैदी ने भी डीएम व एसपी से पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग किया।
सैयद मोहम्मद हसन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अचानक बीस से पच्चीस की संख्या में लोग नकी फाटक इमामबाड़े से सटे वक्फ आराजी संख्या हमाम दरवाजे में अत्याधुनिक मशीनों व सामानों के साथ कब्जा करने के लिए पहुंचे। जानकारी मिलते ही तत्काल इसकी सूचना शहर कोतवाल व उच्चाधिकारियों को दिया। उन्होंने बताया कि हमाम दरवाजा निवासी दानिश रजा, सकलैन हैदर पुत्र मकबूल हसन, इब्नुल हसन, तहजीबुल हसन पुत्र अबुल हसन, उक्त जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा कर रहे हैं और यह संपत्ति शिया वक्फ बोर्ड में दर्ज है। सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी ने तत्काल उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जांच के बाद अवैध कब्जा व निर्माण कार्य रोकने का निर्देश एसएचओ कोतवाली, नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक को दे दिया। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर निर्माण कार्य को रोक दिया गया।