इंगोहटा क्षेत्र में इस वर्ष हुई गेहूं की फसल की साढ़े अट्ठारह प्रतिशत बढ़ोत्तरी


हमीरपुर : डिप्टी कलक्टर शांतुन कुमार सिनसिनवार की देखरेख में सुमेरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत इंगोहटा में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादन का औसत निकाला गया। जिसमें इस क्षेत्र का उत्पादन आठ क्विंटल प्रति बीघा पड़ रहा है।

गेंहू के उत्पादन का औसत निकालने के लिए जिले में अलग अलग स्थानों पर क्रॉप कटिंग कराई जा रही है। रविवार को डिप्टी कलक्टर शांतुन कुमार सिनसिनवार की देखरेख में इंगोहटा के गाटा संख्या 1027 के किसान ईश्वरदीन के खेत में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की गई।उन्होंने बताया कि एक डिसमिल की गेंहू की फसल काटकर उत्पादन का आंकलन किया गया। गांव के राजस्व लेखपाल महेंद्र कुमार ने बताया कि एक डिसमिल फसल का उत्पादन 18 किग्रा निकला है।इस तरह से यह उत्पादन आठ क्विंटल प्रति बीघा पड़ता है। डिप्टी कलक्टर ने बताया कि बीते वर्ष यहां उत्पादन करीब पौने सात क्विंटल था। इस तरह करीब साढ़े अट्ठारह फीसदी उत्पादन बढ़ा है। जिससे किसान खुश है। क्रॉप कटिंग के दौरान बीमा कंपनी एआईसी के अजय बिंद्रा,कस्बे के लेखपाल अशोक कुमार सहित गांव के किसान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button