बरेली: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे शनिवार से छह स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इनका बरेली जंक्शन पर ठहराव रहेगा। वहीं, समस्तीपुर में रेल ट्रैक से संबंधित काम पूरा होने के बाद जननायक एक्सप्रेस के संचालन बहाल कर दिया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह के अनुसार शनिवार को राजकोट से रात 10.30 बजे चलकर लालकुआं जाने वाली स्पेशल गाड़ी 05046 दूसरे दिन रात 1.46 बजे बरेली पहुंचेगी। यहां से वह लालकुआं जाएगी। इसी दिन आनंद विहार से दोपहर 12.56 बजे चलने वाली 04022 स्पेशल ट्रेन अगले दिन सुबह 6.26 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंचेगी।
यहां से शाहजहांपुर होते हुए सीतामढ़ी जाएगी। सीतामढ़ी से आनंद विहार 04021 स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से शाम 6 बजे चलकर अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे बरेली आएगी। यहां से आनंद विहार जाएगी। 04006 दिल्ली-जयनगर स्पेशल गाड़ी रात 11.05 बजे दिल्ली से चलकर रात में 3.45 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ गोंडा होते हुए जयनगर जाएगी।
उन्होंने बताया कि 04068 दिल्ली से शाम 7.30 बजे चलकर-दरभंगा जाने वाली स्पेशल गाड़ी रात 12 बजे बरेली पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से सुबह 9 बजे चलकर हरिद्वार जाने वाली 04313 स्पेशल गाड़ी रात 12.25 बजे बरेली आएगी। यहां से चलकर यह हरिद्वार जाएगी।
वहीं, दरभंगा स्टेशन पर मरम्मत के कारण रद हुई ट्रेनें बहाल कर दी गई हैं। इसमें बरेली आने वाली जननायक एक्सप्रेस भी शामिल है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार अमृतसर से 23, 26, 30 नवंबर और 3, 7, 10 व 14 दिसंबर को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस और दरभंगा से 25 और 28 नवंबर, 2, 5 व 9 दिसंबर को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस का संचालन बहाल कर दिया गया है।
परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी
बरेली, अमृत विचार : रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर की ओर से सहायक लोको पायलट की परीक्षा कराई जा रही है। अभ्यर्थियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए छपरा से लालकुआं तक परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05187/05188 छपरा-लालकुआं-छपरा परीक्षा स्पेशल गाड़ी का संचलन छपरा से 24 से 28 नवम्बर तक और लालकुआं से 25 से 29 नवंबर तक पांच फेरों के लिए किया जाएगा। यह ट्रेनें बरेली जंक्शन न आकर मैलानी पीलीभीत होते हुए भोजीपुरा आएगी। यहां से लालकुआं जाएगी।